सोशल मीडिया पर छाया ‘WAR’ का टीजर, दर्शकों ने की जबरदस्त तारीफ

By: Geeta Mon, 15 July 2019 3:20:19

सोशल मीडिया पर छाया ‘WAR’ का टीजर, दर्शकों ने की जबरदस्त तारीफ

कुछ देर पहले ही अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी आगामी फिल्म ‘वॉर (WAR)’ के टीजर को साझा किया है। जब से यह टीजर जारी हुआ है, सोशल मीडिया पर टीजर की जमकर तारीफें हो रही हैं।

Hrithik Roshan,tiger shroff,war,war teaser,war teaser release,hrithik roshan news,tiger shroff news,war news,tiger shroff new movie,hrithik roshan new movie,entertainment,bollywood ,ऋतिक रोशन,टाइगर श्रॉफ,वॉर,वॉर टीज़र

यूजर्स ने की एक स्वर में तारीफ

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘टीजर देखकर मुझको लग रहा है कि, यह फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने टीजर की तारीफ करते हुए लिखा, ‘ऋतिक और टाइगर की जोड़ी कम से कम 300 करोड़ तो पार कर ही जाएगी।’ इतना ही नहीं एक यूजर ने तो यह तक लिख डाला कि, ‘यह फिल्म इंडियन फास्ट एंड फ्यूरियस है।’

Hrithik Roshan,tiger shroff,war,war teaser,war teaser release,hrithik roshan news,tiger shroff news,war news,tiger shroff new movie,hrithik roshan new movie,entertainment,bollywood ,ऋतिक रोशन,टाइगर श्रॉफ,वॉर,वॉर टीज़र

दर्शकों के रिएक्शन देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म अपने प्रदर्शन के वक्त बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग लेते हुए तहलका मचाएगी। इस फिल्म के टीजर से दर्शकों के दिलों की धडक़नों को बढ़ा दिया है। टीजर के बाद अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com