Ex हजबैंड ऋतिक के साथ फिल्म देखने पहुंची सुजैन खान, फिल्म वॉर को लेकर कही ये बात

By: Priyanka Maheshwari Mon, 07 Oct 2019 10:46:20

Ex हजबैंड ऋतिक के साथ फिल्म देखने पहुंची सुजैन खान, फिल्म वॉर को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान एक दूसरे से अलग होने के बावजूद आज भी एक अच्छे दोस्त की तरह एक साथ समय बिताते है। हाल ही में दोनों स्टार्स रविवार को मुंबई के जुहू में फिल्म देखने साथ पहुंचे। ऋतिक रोशन और सुजैन जुहू के PVR में इकट्ठे फिल्म देखने पहुंचे हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है वह पहले भी यहां फिल्म देखने आते रहे हैं, लेकिन अब अलग होने के बाद सवाल तो बनता है कि क्या दोनों के बीच दोबारा नजदीकियां बढ़ रही हैं? सुजैन खान और ऋतिक रोशन जब बाहर आए तो दोनों ने कैमरे को देखकर असहजता महसूस नहीं की। ऋतिक के साथ उनके दोस्त गोल्डी बहल भी देखे गए। बाहर आने के बाद ऋतिक और सुजैन ने सबको बाय कहा और अपनी-अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए।

Hrithik Roshan,sussanne khan,war,war box office,war movie,entertainment,bollywood news in hindi ,ऋतिक रोशन,सुजैन खान

बता दे, ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस (War Box Office) पर रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म ने मात्र 5 दिनों में धासू कमाई करते हुए 160 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। अब फिल्म की नजर 200 करोड़ पर है उम्मीद है ये आकड़ा भी फिल्म जल्द हासिल कर लेगी।

Hrithik Roshan,sussanne khan,war,war box office,war movie,entertainment,bollywood news in hindi ,ऋतिक रोशन,सुजैन खान

वही ऋतिक रोशन की फिल्म को लेकर सुजैन ने लिखा, ऋतिक और टाइगर इस फिल्म से एक्शन हीरोज को एक नई परिभाषा दे रहे हैं।

Hrithik Roshan,sussanne khan,war,war box office,war movie,entertainment,bollywood news in hindi ,ऋतिक रोशन,सुजैन खान

बता दे, ऋतिक रोशन ने अपनी डेब्यू फिल्म कहो न प्यार है रिलीज होने के कुछ ही महीनों के बाद सुजैन से शादी कर ली थी। जनवरी 2000 में फिल्म रिलीज हुई थी और दिसंबर में ऋतिक ने अपनी गर्लफ्रेंड सुजैन से शादी कर ली थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com