वॉर की शूटिंग के चलते पुर्तगाल का फेमस लुइस ब्रिज दो दिन के लिए कराया बंद, लोग भी हुए थे हैरान

By: Pinki Fri, 30 Aug 2019 11:55:13

वॉर की शूटिंग के चलते पुर्तगाल का फेमस लुइस ब्रिज दो दिन के लिए कराया बंद, लोग भी हुए थे हैरान

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म वॉर (WAR) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और इसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म की शूटिंग दुनिया के 7 देशों के 15 शहरों में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का एक एक्शन सीन पुर्तगाल के पोर्टो शहर में भी फिल्माया गया है। इस सीक्वेंस को शूट करने के लिए उस शहर के सबसे बड़े लुइस पुल को दो दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया था।

Hrithik Roshan,tiger shroff,war,war movie,war movie shooting,portugal,bridge,entertainment,bollywood news in hindi ,ऋतिक रोशन,टाइगर श्रॉफ, वॉर

फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक बयान में बताया कि 'हमने एक बेहद हाईस्पीड एक्शन सीक्वेंस ऋतिक और टाइगर के बीच पोर्टो में प्लान किया था। इस सीन में टाइगर ऋतिक का पीछा करता है और इस हाई प्रोफाइल सीक्वेंस के चलते हमें पोर्टो के मेन ब्रिज को दो दिनों तक बंद करने के लिए प्रशासन से परमिशन लेनी पड़ी थी।'

आनंद ने कहा कि 'हमें स्थानीय अधिकारियों का भी बेहतर सहयोग मिला और इस कारण इस रोमांचक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग पूरी हो पाई। इस दौरान स्थानीय लोग काफी उत्सुक रहे और यह देखने के लिए भी वहां पहुंचे कि आखिर किस फिल्म के लिए इस पुल को बंद किया गया है।

उन्होंने आगे कहा, लोगों की प्रतिक्रियाएं अद्भुत थीं क्योंकि वे ऋतिक और टाइगर के एक्शन स्टंट्स देखकर काफी अचंभित महसूस कर रहे थे। इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है। ये फिल्म 2 अक्तूबर को रिलीज़ होने जा रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com