रविवार को धमाकेदार रहा अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, नजर 200 करोड़ पर

By: Pinki Mon, 04 Nov 2019 09:49:20

रविवार को धमाकेदार रहा अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, नजर 200 करोड़ पर

'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' को रिलीज हुए 10 दिन बीत गए है लेकिन फिल्म की कमाई में अभी भी रफ्तार बनी हुई है। अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' ने छठ पूजा के दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार 'हाउसफुल 4' को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों में खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, मुंबई, पूणे और बैंगलोर जैसे शहरों में फिल्म का प्रदर्शन इन राज्यों के मुकाबले थोड़ा फीका रहा। फिल्म ने कल यानी रविवार को करीब 13-13.30 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस लिहाज से फिल्म ने दस दिनों में 168.80 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि 'हाउसफुल 4' जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। धनतेरस के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और बॉबी देओल (Boby Deol) की 'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' पहले दिन 19.08 करोड़, दूसरे दिन 18.81, तीसरे दिन 15.33 करोड़, चौथे दिन 34.56, पांचवे दिन 24 करोड़, छठे दिन 16 करोड़ रुपये और सातवें दिन 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।

bollywood news in hindi,housefull 4 200 crore,housefull 4 box office collection day 10,housefull 4 box office collection,housefull 4,housefull 4 box office,housefull 4 collection day 10,housefull review,Akshay Kumar,bobby deol,housefull 4 story,housefull 4 cast,housefull one word review,housefull reaction,riteish deshmukh,kriti sanon,kriti kharbanda,pooja hegde ,हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10, हाउसफुल 4 कलेक्शन, हाउसफुल 4 की कुल कमाई

बता दे, 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) की कहानी 1419 के सितमगढ़ की है, जहां अक्षय (Akshay Kumar), बॉबी (Bobby Deol), रितेश (Riteish Deshmukh), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), पूजा और कृति (Kriti Sanon) एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन कुछ वजहों से ये जुदा हो जाते हैं। छह सौ साल बाद तीनों जोड़े पुनर्जन्म लेते हैं, और इसके बाद फिर शुरू होती है हाउसफुल टाइप कन्फ्यूजन। कपल्स का मिस मैच और एक के बाद एक ढेर सारे कैमियो। कुल मिलाकर हाउसफुल 4 को पहले तीन पार्ट की तर्ज पर ही गढ़ने की कोशिश की गई है। कहानी बेहद कमजोर है। जबरदस्ती के जोक्स ठूंसे गए हैं, और कई जगह तो हंसी भी नहीं आती है। डायलॉग्स बहुत ही फीके हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com