वीराना, बंद दरवाजा और पुरानी हवेली जैसी हॉरर फ़िल्में देने वाले श्याम रामसे का 67 की उम्र में निधन

By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 Sept 2019 2:21:36

वीराना, बंद दरवाजा और पुरानी हवेली जैसी हॉरर फ़िल्में देने वाले श्याम रामसे का 67 की उम्र में निधन

वीराना, पुरानी हवेली और दो गज जमीन के नीचे जैसी हॉरर फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाने वाले श्याम रामसे (Shyam Ramsay) का 67 साल की उम्र में आज निधन हो गया। उन्हें सीने में दर्द की वजह से कोकिलाबेन अस्पताल में ले जाया गया और वहीं पर उनका निधन हो गया। श्याम का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर होगा। 80s और 90s के दौरान रामसे ब्रदर्स ने कई हॉरर फिल्में बनाई जैसे पुराना मंदिर, वीराना, दो गज जमीन के नीचे, बंद दरवाजा, पुरानी हवेली, अंधेरा, सबूत आदि। रामसे ब्रदर्स की आखिरी फिल्म 2017 रिलीज 'कोई है' थी। रामसे ब्रदर्स(तुलसी, कुमार, श्याम, केशू, अर्जुन, गंगु और किरण)।

श्याम, रामसे ब्रदर्स के नाम से मशहूर सात रामसे भाइयों में से एक थे, जो अपने पिता फतेहचंद रामसिंघानी के साथ विभाजन के वक्त कराची से मुंबई आए थे। श्याम रामसे जल्द ही फिल्म वीराना का सीक्वल बनाने की घोषणा करने वाले थे। बता दें कि श्याम के बड़े भाई ने वीराना बनाई थी। और श्याम अब इसका सीक्वल बनाने का प्लान कर रहे थे। श्याम ने 1972 में बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म बनाई थी। जिसका नाम था दो गज जमीन के नीचे।

बता दें कि फेमस टीवी सीरीज 'जी हॉरर शो' को सात सालों तक टेलीवीजन की दुनिया का बादशाह बनाने के पीछे श्याम और तुलसी रामसे का सबसे बड़ा हाथ था। रामसे ब्रदर्स की खासियत थी कि वह कम बजट में शानदार हॉरर टीवी शो और फिल्म बनाने के लिए जाने जाते थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com