‘गली बॉय’ के सीक्वल की तैयारी, नजर नहीं आएंगे एमसी शेर
By: Geeta Tue, 25 June 2019 6:05:35
इस वर्ष वैलेंटाइन के मौके पर प्रदर्शित हुई जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय (Gully Boy) ने बॉक्स ऑफिस पर जबदस्त कारोबार किया था। इस फिल्म में सभी सितारों ने बेहतरीन अभिनय किया था। विशेष रूप से एमसी शेर के रूप में परदे पर नजर आए सिद्धान्त चतुर्वेदी ने अभिनय की जो झलक दिखलाई वह लाजवाब थी। कहा जा रहा है कि जोया अख्तर इन दिनों इसके सीक्वल की पटकथा तैयार करने में लगी हुई हैं। लेकिन अगली फिल्म में एमसी शेर यानी अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी नजर नहीं आएंगे।
सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक इंटरव्यू में कंफर्म किया कि वह गल्ली बॉय फिल्म के सीक्वल में नहीं दिखेंगे। उन्होंने कहा, मैं उस रोल को बड़े पर्दे पर दोहराना पसंद नहीं करूंगा। मैं इसे नहीं छूऊंगा क्योंकि ये बहुत डरावना है। मैं अपने किरदार को भुनाना नहीं चाहता, मैं आगे बढऩा चाहता हूं। अगर मुझे खुद को दोहराना होता तो मैं सुबह 9 से शाम 5 बजे वाली कोई नौकरी कर रहा होता।
बताया जा रहा है कि ‘गल्ली बॉय’ फिल्म के सीक्वल (Gully Boy Sequel) में जोया अख्तर इस बार मुंबई के बजाय दिल्ली के रैपर्स की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाएंगी। फिल्म की कहानी पर काम जारी है और माना जा रहा है कि यह फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर जाएगी। बहरहाल सिद्धांत चतुर्वेदी के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता ने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म ‘मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल’ के हिंदी वर्जन को अपनी आवाज दी है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने बताया कि इस समय उनके पास दो फिल्में हैं। पहली एक एक्शन फिल्म है जिसके लिए वह ताइक्वांडो सीख रहे हैं और दूसरी कॉमेडी फिल्म है। दोनों ही फिल्में अगले साल रिलीज होंगी।