गांधी जयंती के मौके पर सलमान खान ने दिया फिट इंडिया और स्वच्छ भारत का संदेश, देखे वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Wed, 02 Oct 2019 2:23:17
आज देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती (Mahatma Gandhi 150th Birth Anniversary) मनाई जा रही है। गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर पूरा देश बापू के रंग में रंगा है और बॉलिवुड सितारे में इससे बचे नहीं हैं। सलमान खान (Salman Khan) ने देश के युवाओं को फिट रहने और स्वच्छ भारत का संदेश दिया है।
#GandhiJayanti k is mauke pe, Bhai ne bola aapko message dene ko...
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) October 1, 2019
aur Chulbul Pandey is ready! @PMOIndia @KirenRijiju pic.twitter.com/qmL1WpflK2
सलमान ने फिटनेस और स्वच्छता का संदेश देते हुए ट्विटर पर लिखा है, 'गांधी जयंती के इस मौके पर भाई ने बोला आपको मेसेज देने को और चुलबुल पांडे रेडी है।' अपना संदेश देते हुए उन्होंने एक विडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। गांधी जयंती धूमधाम से मनाएं, क्योंकि वह इस देश के राष्ट्रपिता थे और उसके साथ फिट इंडिया पर ध्यान दें और भारत को स्वच्छ रखें, जिसका मतलब है स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारतीय, फिट इंडिया, फिट इंडियंस।'
Hello! My name is Chulbul Pandey.
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) October 1, 2019
Nice to meet you! #Dabangg3WithChulbulPandeyhttps://t.co/veZjWKAwyp @arbaazSkhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia
बता दे, 20 दिसंबर 2019 को सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg3)' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा (Prabhu Deva) कर रहे हैं और इस फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म से ऐक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई भी बॉलिवुड में कदम रखने जा रही हैं।