Bhool Bhulaiyaa 2 First Look : भूत को भगाने वाला जल्द ही आने वाला है, हरे राम, हरे राम, हरे कृष्णा, हरे राम : कार्तिक आर्यन

By: Priyanka Maheshwari Mon, 19 Aug 2019 12:03:35

Bhool Bhulaiyaa 2 First Look : भूत को भगाने वाला जल्द ही आने वाला है, हरे राम, हरे राम, हरे कृष्णा, हरे राम : कार्तिक आर्यन

अपनी पिछली फिल्म 'लुका छुपी' से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी अगली फिल्म 'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)' से एक बार फिर धमाका करने को तैयार है। जी हां, जल्द ही कार्तिक साल 2007 में आई अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया' के सेकेंड पार्ट यानी 'भूल भुलैया 2' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी हमारे बीच आ चुका है, जिसमें कार्तिक पूरी तरह से अक्षय के अवतार में दिख रहे हैं। अक्षय कुमार की ये कॉमेडी हॉरर फिल्म काफी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। हालांकि इस बार कार्तिक आर्यन फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को टक्कर देते नजर आएंगे।

'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)' के इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने ऑरेंज कलर के कपड़े पहने हैं और साथ ही उन्होंने काले रंग का चश्मा भी लगाया हुआ है। इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, 'भूत को भगाने वाला जल्द ही आने वाला है, हरे राम, हरे राम, हरे कृष्णा, हरे राम।' कार्तिक के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

बता दे, कार्तिक आर्यन बीते कई दिनों लखनऊ में हैं जहां वह आगामी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ जो साल 1978 में आई बीआर चोपड़ा की 'पति पत्नी और वो' का रूपांतरण है। 70 के दशक की इस सुपरहिट कॉमेडी फिल्म में संजीव कुमार लीड रोल में थे जबकि उनकी पत्नी के किरदार में विद्या सिन्हा और सेक्रेटरी के रोल में रंजीता कौर थी। जबकि अब कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल निभा रहे हैं।

बता दें डायरेक्टर अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)' को भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्णा कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 31 जुलाई 2020 को रिलीज होगी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का लोगों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com