‘कुली नम्बर 1’ को लेकर वासु और धवन के रिश्तों में दरार! जानिये क्या है सच

By: Geeta Fri, 14 June 2019 4:22:36

‘कुली नम्बर 1’ को लेकर वासु और धवन के रिश्तों में दरार! जानिये क्या है सच

फिल्म मेकर डेविड धवन (David Dhawan) कुली नंबर वन (Coolie No 1) का रीमेक बनाने जा रहे हैं। फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। वासु भगनानी इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि 25 साल पहले वासु भगनानी और डेविड धवन पहली बार इस फिल्म के लिए ही साथ आए थे। मूल फिल्म में गोविन्दा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की जोड़ी नजर आई थी। हाल ही में खबरें आई थीं कि फिल्म में लीड रोल की कास्टिंग को लेकर डेविड और वासु में लड़ाई हो गई थी। वासु चाहते थे कि वरुण की जगह उनके बेटे जैकी भगनानी फिल्म में लीड रोल निभाएं। हालांकि, एक इंटरव्यू में डेविड धवन ने ऐसी खबरों को आधारहीन करार दिया है।

vashu bhagnani,david dhawan,coolie no 1 remake,varun dhawan,sara ali khan,govinda,karishma,entertainment,bollywood ,वासु भगनानी,डेविड धवन,वरुण धवन,सारा अली खान,कुली नंबर 1,कुली नंबर 1 का रीमेक,गोविंदा,करिश्मा कपूर

डेक्कन क्रोनिकल से बातचीत में डेविड धवन ने कहा- ‘हमारे बीच में कोई भी झगड़ा नहीं है। वासु और मैं एक दूसरे को 25 से ज्यादा सालों से जानते हैं। हम हमेशा सेम पेज पर रहे हैं।’ वासु और डेविड 1995 में कुली नंबर 1 से साथ आए थे। फिर हीरो नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां और बीवी नंबर 1 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं।

vashu bhagnani,david dhawan,coolie no 1 remake,varun dhawan,sara ali khan,govinda,karishma,entertainment,bollywood ,वासु भगनानी,डेविड धवन,वरुण धवन,सारा अली खान,कुली नंबर 1,कुली नंबर 1 का रीमेक,गोविंदा,करिश्मा कपूर

कुली नंबर 1 के रीमेक में वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan), गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की भूमिका निभाएंगे। वरुण धवन ने पीटीआई को दिए अपने एक साक्षात्कार में बताया था कि यह फिल्म 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीन दर सीन रीमेक नहीं होगी। जब हम ऐसा कुछ करते हैं तो आइडिया ये है कि सार समान होना चाहिए। लेकिन साथ ही, फिल्म पूरी तरह से अलग है। ये रीमेक नहीं है, यह एक अडेप्शन है, लेकिन टाइटल वही है। यह फिल्म 1 मई, 2020 को सिनेमाघरों में आने वाली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com