1621 फीट लंबे झूलते हुए फुटब्रिज पर फिल्माया गया साहो का सॉन्ग 'एन्नी सोनी', आज होगा रिलीज

By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 Aug 2019 09:52:20

1621 फीट लंबे झूलते हुए फुटब्रिज पर फिल्माया गया साहो का सॉन्ग 'एन्नी सोनी', आज होगा रिलीज

बाहुबली स्टार प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर फिल्म 'साहो (Saaho)' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का इंतजार सभी को बेसब्री से है। फिल्म का टीजर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था, जिसके बाद फैंस का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है। 'बाहुबली' सीरीज के बाद प्रभास को चाहने वाले इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्शन ड्रामा फिल्म के गाने जल्द ही रिलीज किए जाएंगे। फिल्म 'साहो (Saaho)' का डायरेक्शन सुजीत ने किया है। अब तक फिल्म के कई पोस्टर्स, टीजर और ट्रेलर रिलीज़ हो चुके हैं। अब इस फिल्म का दूसरा गाना 'एन्नी सोनी (Enni Soni)' 2 अगस्त यानी आज रिलीज होने वाला है।

enni soni song,second song of saaho,guru randhawa,world longest suspension foot over bridge,shraddha kapoor,enni soni song released,watch enni soni song,prabhas news in hindi,shraddha kapoor news in hindi,entertainment,bollywood news in hindi ,एन्नी सोनी,साहो,प्रभास,श्रद्धा कपूर

इस गाने को दुनिया के सबसे लंबे झूलते हुए फुटब्रिज 'चार्ल्स कुओनेन' पर भी फिल्माया गया। दरअसल टीम की कोशिश फिल्म के माध्यम से दर्शकों को ऐसे लोकेशनों को भी दिखाने की थी, जो अब तक बाकी हिंदी फिल्मों में कम देखने को मिले हैं। बता दे, ज़ेरमैट टूरिज्म के अनुसार चार्ल्स कुओनेन 1621 फीट लम्बा है। वहीं इसकी ऊंचाई 279 फीट है। इसे दुनिया के सबसे लंबे पैदल यात्री सस्पेंशन ब्रिज होने का दर्जा हासिल है।

enni soni song,second song of saaho,guru randhawa,world longest suspension foot over bridge,shraddha kapoor,enni soni song released,watch enni soni song,prabhas news in hindi,shraddha kapoor news in hindi,entertainment,bollywood news in hindi ,एन्नी सोनी,साहो,प्रभास,श्रद्धा कपूर

'एन्नी सोनी’ गाना फिल्माने के लिए टीम 100 लोगों के साथ ऑस्ट्रिया के मशहूर स्कीइंग रिसॉर्ट 'स्टायबाय ग्लेशियर-टॉप ऑफ टायरोल’ चली गई। उस लोकेशन को मैनेज करने वाले लोगों ने पूरी जगह गाना शूट करने वाले को दे दी थी। गाने को जॉल्सबर्ग के खूबसूरत लोकेशनों पर भी शूट किया गया है। गाना गुरू रंधावा ने और तुलसी कुमार ने गाया है। कोरियोग्राफी वैभवी मर्चेंट की है। बता दे, फिल्म पहले 15 अगस्त 2019 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' और अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' भी 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है, जिसकी वजह से मेकर्स ने 'साहो' की रिलीज़ को बड़ी ही समझदारी से आगे बढ़ा दिया है। अब यह फिल्म 30 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ की जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com