दर्शकों की उपेक्षा के चलते असफल हुई ‘एक लडक़ी को देखा. . . . ’, कमाई सिर्फ इतने करोड़
By: Geeta Sat, 09 Feb 2019 08:01:20
गत सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हुई निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा. . . .’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से ढह गई है। इस फिल्म को लेकर इसकी निर्देशिका और अभिनेत्री सोनम कपूर को पूरी उम्मीद थी फिल्म अच्छा कारोबार करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
समलैंगिक रिश्तों पर बनी शैली चोपड़ा धर की इस फिल्म को कुछेक मेट्रो सिटीज में दर्शकों का साथ मिला। शेष सभी जगहों पर दर्शकों ने इस विषय को पूरी तरह से नकार दिया। फिल्म में सोनम कपूर ने एक ऐसी लडक़ी का किरदार निभाया है जो एक लडक़ी से ही प्यार करती है और उसी से शादी करना चाहती है।
#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga finds limited patronage... Select urban centres contributed to the revenue... Is dull beyond metros... Fri 3.30 cr, Sat 4.65 cr, Sun 5.58 cr, Mon 1.90 cr, Tue 1.71 cr, Wed 1.37 cr, Thu 1.17 cr. Total: ₹ 19.68 cr. India biz. #ELKDTAL
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2019
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3.30 करोड़ का कारोबार किया था, तभी स्पष्ट हो गया था कि यह फिल्म असफल हो जाएगी। हालांकि शनिवार और रविवार को इसके कारोबार में उछाल नजर आया था। शनिवार और रविवार को फिल्म ने 4.65 करोड़ और 5.58 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। सप्ताह के शेष चार दिनों में इसका कारोबार 2 करोड़ से नीचे रहा है। सोमवार को इसने 1.90 करोड़, मंगलवार को 1.71 करोड़, बुधवार को 1.37 करोड़ और गुरुवार को इसने 1.17 करोड़ का कारोबार करते हुए सप्ताह में सिर्फ 19.68 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।
इस शुक्रवार को एक साथ प्रदर्शित हुई 6 फिल्मों के चलते और बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता प्राप्त कर रही मणिकर्णिका और उरी के चलते एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा के दूसरे सप्ताह में न सिर्फ सिनेमाघरों में कमी की गई है अपितु इसे प्रदर्शित स्क्रीन्स में एक-दो शो में चलाया जा रहा है।