Photoshoot : बाथ टब में दिशा पाटनी, यूजर्स बोले- 'ऐसे कौन लेटता है'

By: Priyanka Maheshwari Sat, 10 Aug 2019 3:54:05

Photoshoot : बाथ टब में दिशा पाटनी, यूजर्स बोले- 'ऐसे कौन लेटता है'

अपने हॉट अवतार से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली बॉलीवुड की द‍िलकश अदाकारा द‍िशा पाटनी (Disha Patani) इन दिनों अपने नए फोटोशूट (Disha Patani Photoshoot) को लेकर चर्चा में है। दिशा पाटनी ने हाल ही में बाथ टब में लेटकर एक हॉट फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर की बात करे तो इसमें दिशा ने ब्‍लैक कलर के हॉट आउटफ‍िट पहन रखा है। दिशा की इस नई तस्वीर को देखने के बाद फैंस खुलकर इस पर प्यार लुटा रहे है। हालाकि कुछ यूजर दिशा को ट्रोल भी कर रहे है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन्‍हें ट्रोल करते हुए कमेंट किए हैं कि ऐसे कौन बाथ टब में लेटता है। एक दूसरे यूजर ने पूछा है कि तैयार होकर बाथ टब में कौन जाता है। आपको बता दें कि दिशा पाटनी आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह आए दिन ऐसे ही हॉट फोटोज शेयर कर रही हैं। वह कई बार तस्‍वीरों को लेकर ट्रोल हुई हैं लेकिन वह इससे बेपरवाह होकर अपना स्‍टाइल दिखाती रहती हैं।

disha patani,disha patani hot photoshoot,disha patani photo,disha patani hot photo,disha patani bikini photo,disha patani bath tub photo,disha patani viral photo,disha patani news,entertainment,bollywood ,दिशा पाटनी

बता दे, यह पहला मौका नहीं है जब दिशा पाटनी ने अपना हॉट अवतार दिखाया है। कुछ वक्‍त पहले वह Calvin Klein के इनरवियर्स में नजर आई थीं। इन हॉट तस्‍वीरों पर यूजर्स ने लिखा था कि बच्‍चों के बोर्ड एग्‍जाम चल रहे हैं, खराब करोगी क्‍या? दिशा लगतार लॉन्जरे का प्रचार करती हैं और हॉट तस्‍वीरें शेयर करती हैं।

बता दे, हाल ही दिशा पाटनी सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आई थी। इस फिल्म में दिशा पर फिल्माया गया गाना 'स्लो मोशन' दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्‍द ही मोहित सूरी की फ‍िल्‍म मलंग में नजर आएंगी। इस फ‍िल्‍म में आदित्‍य रॉय कपूर लीड रोल में हैं। उधर दिशा पाटनी अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह बागी 2 में टाइगर संग नजर आई थीं और तभी से दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com