‘भारत’ की सफलता के बाद भी इस बात से निराश हैं दिशा पटानी

By: Geeta Sat, 22 June 2019 11:31:11

‘भारत’ की सफलता के बाद भी इस बात से निराश हैं दिशा पटानी

एम.एस.धोनी अनटोल्ड स्टोरी से अपना करिअर शुरू करने वाली दिशा पटानी (Disha Patani) हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में छोटी लेकिन महत्त्वपूर्ण भूमिका में नजर आईं थी। फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी के गाने ‘स्लो मोशन’ को लोगों ने काफी पसंद किया।

disha patani,bharat,disha patani news,disha patani movie,bharat,bharat box office report,entertainment,bollywoodq ,दिशा पटानी,भारत

इस फिल्म को मिली जबरदस्त सफलता के बाद भी वह बहुत निराश हैं। और इस निराशा को वे स्वीकार भी करती हैं। दिशा पाटनी के निराश होने का कारण यह है कि उनका फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ एक भी सीन नहीं था।

disha patani,bharat,disha patani news,disha patani movie,bharat,bharat box office report,entertainment,bollywoodq ,दिशा पटानी,भारत

अपने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में दिशा पाटनी (Disha Patani) ने बताया, फिल्म की शूटिंग का स्थान और टाइम अलग होने के कारण कैटरीना कैफ से मिलने का मौका ही नहीं मिला। इसलिए हमने कभी एक साथ शूटिंग नहीं की। उन्होंने बताया कि वह कैटरीना कैफ की बहुत बड़ी फैन हैं। वहीं दिशा पटानी ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा कि जब मैं पहली बार उनसे मिली तो हमें फिल्म में सर्कस का सीन करना था। इस दौरान वह बाइक पर थे और मुझे उन्हें कसकर पकडऩा था। इस शॉट को करने के लिए इतना कुछ सोचने के लिए था कि घबराहट का समय ही नहीं मिला। फिल्म में सभी स्टंट रिस्की थे इसलिए इन पर ध्यान देना जरूरी था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com