‘ब्लैंक’: सन्नी देओल को लेकर दबाव में था, कॉप के किरदार के अनुरूप है बॉडी लैंग्वेज
By: Geeta Sun, 21 Apr 2019 4:59:15
लेखक निर्देशक बेहजाद खंबाटा की पहली निर्देशित फिल्म ‘ब्लैंक’ आगामी 3 मई को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड में अभिनेता अक्षय कुमार के साले करण कपाडिय़ा डेब्यू करने जा रहे हैं। करण कपाडिय़ा डिम्पल कपाडिय़ा की बहन सिम्पल कपाडिय़ा के बेटे हैं। इस फिल्म में अभिनेता सन्नी देओल भी महत्त्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में सनी देओल एक कॉप का रोल प्ले कर रहे हैं। हाल ही में पीटीआई को दिए अपने एक साक्षात्कार में बेहजाद ने बताया कि फिल्म के लिए सन्नी उनकी पहली पसंद थे। अपनी पहली फिल्म में सन्नी को निर्देशित करना मेरे लिए सपना पूरा होने जैसा है।
अपने साक्षात्कार में पीटीआई से आगे बातचीत करते हुए बेहजाद ने बताया, ‘हमने फिल्म की कहानी लिखना शुरू किया था और जब इस दौरान एटीएस चीफ के किरदार को विकसित किया जा रहा था तो एकदम से फील हुआ कि इस किरदार को सन्नी देओल ही कर सकते हैं। हमने कभी नहीं सोचा था कि सन्नी हमारी फिल्म का कभी हिस्सा बनेंगे। सन्नी देओल की पर्सनैलिटी, बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन एक कॉप के रोल के लिए फिट बैठता है।’ बेहजाद का कहना था कि सन्नी देओल के साथ शूटिंग करने के दौरान वे बहुत दवाब में थे। जब हम मुंबई के बाहर फिल्म शूट कर रहे थे तो सन्नी के फैन्स उन्हें देखने के लिए सेट के आस पास उमड़ पड़े जिससे हमें शूटिंग करने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ा। बेहजाद निर्देशक बनने से पहले बतौर सहायक निर्देशक अक्षय कुमार की फिल्म ‘बॉस’ और इमरान हाशमी की फिल्म ‘अजहर’ कर चुके हैं। ‘ब्लैंक’ में इशिता दत्ता और करणवीर शर्मा भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म की कहानी आतंकवाद पर आधारित है।