जामिया हिंसा : बॉलीवुड डायरेक्टर ने कोहली, तेंदुलकर और धोनी से किया सवाल, पूछा- क्या आप समाचार देख रहे हैं?
By: Priyanka Maheshwari Tue, 17 Dec 2019 09:59:58
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के छात्रों को देश भर के छात्रों का समर्थन मिल रहा है। पुलिस की बर्बर कार्रवाई को लेकर चारों तरफ से रिएक्शन आ रहे हैं। बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां जामिया के छात्रों के समर्थन में ट्वीट कर रही हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) लगातार इस मामले पर ट्वीट कर रहे हैं। अपने ट्विट के जरिए अनुभव सिन्हा ने जामिया मामले पर खिलाड़ियों की चुप्पी पर निशाना साधा है और उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) से सवाल पूछा है। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने ट्वीट किया हैः 'किसी खिलाड़ी की कोई राय है? कम से कम इतना तो कह सकते हैं कि आप इस बर्बर कार्रवाई का समर्थन करते हैं। या यह कह सकते हैं कि आपकी कोई राय नहीं है। तो हम जानते हैं। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) क्या आप समाचार देख रहे हैं? क्या आप लोगों को कुछ कहना है।'
आपको बता दे, हाल ही में अनुभव सिन्हा ने 'आर्टिकल 15' फिल्म बनाई थी जिसे खूब पसंद किया गया।
Any sports persons have an opinion? At least say you support the brutal action. Or say you don’t have an opinion. So we know. @sachin_rt @msdhoni @imVkohli have you been watching the news? Do you guys have something to say.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) December 16, 2019
बता दे, सोशल मीडिया पर जामिया के छात्रों को लेकर बॉलीवुड सितारे अपनी राय रख रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस संध्या मृदुल (Sandhya Mridul) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के एक ट्वीट को लेकर जवाब दिया है। इस ट्वीट में पीएम मोदी ने देश में शांति बनाए रखने की अपील की थी। संध्या मृदुल अपने इस ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साध रही हैं। एक्ट्रेस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस संध्या मृदुल (Sandhya Mridul) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि सर, जरूरत है कि आप विभिन्न राज्यों में पुलिस को बुलाएं और इस हिंसा को रोकें। ट्वीट बाद में कर लेना, धन्यवाद।
This is the time to maintain peace, unity and brotherhood. It is my appeal to everyone to stay away from any sort of rumour mongering and falsehoods.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019
Sir need of the hour is you call the police in the various states. And stop this violence. Tweet baad mein Kar Lena. Thank you. 🙏🏼 https://t.co/uaD5Eo9QzU
— Sandhya Mridul (@sandymridul) December 16, 2019