सुशांत सुसाइड को लेकर दिलजीत दोसांझ ने जताई हैरानी, कहा - बात हजम नहीं होती

By: Pinki Sun, 16 Aug 2020 11:22:43

सुशांत सुसाइड को लेकर दिलजीत दोसांझ ने जताई हैरानी, कहा - बात हजम नहीं होती

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की गुत्थी का सुलझना एक चुनौती साबित हो रही है। लगातार जारी जांच में ऐसे सबूत सामने आ रहे हैं जो मन में सवाल पैदा करते हैं। अब सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी सुशांत की मौत पर रिएक्ट किया है। दिलजीत से सोशल मीडिया पर एक फैन ने सुशांत सिंह राजपूत के हक में आवाज बुलंद करने को बोला था। इस पर रिएक्ट करते हुए दिलजीत ने सुशांत की जमकर तारीफ की है और बताया कि उनका जैसा बंदा सुसाइड करले ये हजम नहीं होता। वे ट्वीट करते हैं- सुशांत भाई को मैं दो बार मिला था। सुसाइड वाली बात तो हजम ही नहीं होती। जानदार बंदा था वो। बाकी मुझे पता है कि पुलिस अपना काम कर रही है। हमे इंतजार करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि सच जरूर सामने आएगा।

दिलजीत का पुलिस जांच पर भरोसा

अब मालूम हो कि दिलजीत के फैन ने सुशांत मामले में सीबीआई जांच की पैरवी की थी। वो दिलजीत से भी ऐसी ही उम्मीद लगाए बैठा था। लेकिन सिंगर ने इस समय पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा जताया है। उन्होंने सभी से धैर्य रखने के लिए कहा है। अब दिलजीत का ये ट्वीट उन्हें कितना समर्थन दिलवाता है, ये तो समय बताएगा। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर तो सुशांत सिंह राजपूत के पक्ष में सहानुभूति की लहर चल रही है। एक्टर को न्याय दिलवाने के लिए हर कोई इस केस में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।

बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस केस में मोड़ तब आया जब सुशांत के पिता ने पटना पुलिस में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, हेराफेरी और धोखधड़ी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद से ही इस केस में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। जल्द ही सुप्रीम कोर्ट इस बात का फैसला करेगा कि सुशांत के केस की जांच सीबीआई करेगी या मुंबई पुलिस।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com