छपाक ट्रेलर लॉन्च पर जमकर रोईं दीपिका, कहा- यह मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक

By: Priyanka Maheshwari Tue, 10 Dec 2019 3:46:30

छपाक ट्रेलर लॉन्च पर  जमकर रोईं दीपिका, कहा-  यह मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज (Chhapaak Trailer Relese) हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। लोग दीपिका को एक्टिंग की रानी बता रहे हैं। वहीं फिल्म का ट्रेलर देख लोग रोने लगे। वही मुम्बई में दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं। दीपिका फिल्म के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं। इवेंट में स्टेज पर जैसे ही बोलने के लिए दीपिका माइक उठाती हैं, उनकी आंखे नम हो जाती है, उनकी आवाज भारी हो जाती है। दीपिका के लिए छपाक की जर्नी कितनी इमोशनल रही होगी इसका अंदाजा इसी से लगता है।

chhapaak trailer,laxmi agarwal,chhapaak movie trailer,deepika padukone,chhapaak trailer date,chapak trailer,deepika cry at trailer launch,entertainment,bollywood news in hindi ,छपाक

रोते हुए दीपिका ने कहा, जब भी मैं ट्रेलर देखती हूं तो मेरे आंसू नहीं थमते। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि यह उन फिल्मों में से है जिसे करने का फैसला आप डायरेक्टर के साथ चंद मिनट की मीटिंग के बाद ले लेते हैं। 'छपाक' मेरे लिए वही फिल्म है। मेघना इस फिल्म के लिए आपका धन्यवाद, यह मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी। हमने इसे बहुत प्यार, जिम्मेदारी के साथ बनाया है। दीपिका बोलते हुए अपने आंसू पोंछती हैं। उनके लिए कुछ भी बोलना मुश्किल हो रहा था।

chhapaak trailer,laxmi agarwal,chhapaak movie trailer,deepika padukone,chhapaak trailer date,chapak trailer,deepika cry at trailer launch,entertainment,bollywood news in hindi ,छपाक

दीपिका ने आगे कहा कि ये एक अद्भुत और इमोशनल जर्नी रही। मेघना का मुझ पर भरोसा करने के लिए शुक्रिया। मुझे नहीं पता ये फिल्म कैसा करेगी। लेकिन छपाक हमेशा मेरे करियर की स्पेशल फिल्म रहेगी। दीपिका ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस मूवी का असर होगा। हमने ये फिल्म ढेर सारी जिम्मेदारी और पैशन के साथ बनाई है।

chhapaak trailer,laxmi agarwal,chhapaak movie trailer,deepika padukone,chhapaak trailer date,chapak trailer,deepika cry at trailer launch,entertainment,bollywood news in hindi ,छपाक

दीपिका ने आगे सिनेमा पर बात करते हुए इसे अहम और शक्तिशाली माध्यम बताया। उन्होंने कहा, आप इस बात से मुकर नहीं सकते कि सिनेमा सशक्त माध्यम है और यह लोगों को प्रभावित करता है। मैं नहीं जानती कि मेरी पर्सनल लाइफ के स्ट्रगल और इस स्टोरी का कोई संबंध रहा है या नहीं। मैं यह भी नहीं जानती कि इस किरदार और स्टोरी में ऐसा क्या था जो मैं इस फिल्म को करने के लिए मजबूर हो गई। मेरे ख्याल से यह किसी घटना पर नहीं बल्कि उस लड़की की जर्नी और जीत पर आधारित है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com