रणबीर कपूर के साथ फिर रोमांस करती नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
By: Geeta Fri, 26 Apr 2019 4:52:44
गत वर्ष पद्मावत सरीखी फिल्म करने के बाद से लगातार फिल्मों से दूर रही दीपिका पादुकोण को लेकर एक खबर आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि वे परदे पर एक बार फिर से अपने पुराने प्रेमी रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने अपनी रिश्ता टूट जाने के बाद भी व्यावसायिक रिश्तों को आपस में बनाए रखा है। हाल ही में वे एशियन पेंट के विज्ञापन में एक साथ नजर आए हैं। इन दोनों की जोड़ी को दर्शक परदे पर देखना पसन्द करते हैं।
चर्चा है कि निर्देशक अनुराग बसु रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। इस फिल्म की पटकथा दीपिका और रणबीर कपूर को कुछ समय पहले दी गई है। रणबीर कपूर अनुराग बसु के साथ बर्फी और जग्गा जासूस में काम कर चुके हैं। यदि दीपिका इस फिल्म के लिए हाँ बोलती हैं तो यह अनुराग बसु के साथ उनकी पहली फिल्म होगी। ब्रेकअप के बाद भी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने करण जौहर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ और इम्तियाज अली की फिल्म ‘तमाशा’ में स्क्रीन्स स्पेस शेयर किया था। करण जौहर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी प्राप्त की थी जबकि इम्तियाज अली की फिल्म असफल हो गई थी, हालांकि इस फिल्म को समीक्षकों ने बहुत सराहा था। एक साथ काम कर दोनों ने यह साबित किया कि ब्रेकअप के बाद भी वे एक दूसरे के अच्छे दोस्त और बढिय़ा सह कलाकार हैं। फिलहाल रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में व्यस्त हैं वहीं दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की ‘छपाक’ में व्यस्त हैं।