‘किक-2’ को रोहित शेट्टी नहीं, साजिद नाडियाडवाला ही करेंगे निर्देशित, प्रोडक्शन हाउस ने स्पष्ट की स्थिति

By: Geeta Wed, 12 June 2019 1:21:02

‘किक-2’ को रोहित शेट्टी नहीं, साजिद नाडियाडवाला ही करेंगे निर्देशित, प्रोडक्शन हाउस ने स्पष्ट की स्थिति

पिछले कुछ समय से रोहित शेट्टी के ‘किक’ फ्रैंचाइजी में आने के बारे में समाचार प्राप्त हो रहे थे। इस श्रृंखला के दूसरे भाग में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में हैं। वर्ष 2014 में प्रदर्शित हुई साजिद नाडियाडवाला की ‘किक’ ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इस फिल्म के जरिये उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। जब से रोहित और सलमान यह देखने के लिए मिले कि क्या वे किसी फिल्म में सहयोग कर सकते हैं, उनके प्रशंसकों और बिरादरी के लोगों में उत्साह अधिक था। हालांकि, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने इस बात से इनकार किया है कि रोहित ‘किक-2’ के बोर्ड में हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि फिल्म पूरी तरह से साजिद नाडियाडवाला की संतान है।

Salman Khan,kick 2,salman khan new movie,sajid nadiadwala,rohit shetty,entertainment,bollywood ,सलमान खान,किक 2,साजिद नाडियाडवाला,रोहित शेट्टी

प्रोडक्शन हाउस अपने हालिया एक बयान में इस बात को पूरी तरह से नकारते हुए कहा है कि, ‘अफवाहों को साफ करते हुए, हम किक के निदेशक के रूप में किसी अन्य नाम के सहयोग की किसी भी रिपोर्ट का दृढ़ता से खंडन करते हैं। फ्रेंचाइजी का अगला भाग, किक 2, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साथ है और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित किया जाएगा।’

Salman Khan,kick 2,salman khan new movie,sajid nadiadwala,rohit shetty,entertainment,bollywood ,सलमान खान,किक 2,साजिद नाडियाडवाला,रोहित शेट्टी

प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि साजिद भाई ने इस सीक्वल को बनाने के लिए लंबे समय तक इंतजार किया है। वह दूसरे भाग का निर्देशन करेंगे क्योंकि उन्होंने इस पर काम किया है। वह उद्योग जगत के किसी अन्य व्यक्ति को क्यों अपनी इस फिल्म का निर्देशन सौंपेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com