दूसरे हफ्ते भी 'बाला' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, दौड़ 100 करोड़ की

By: Pinki Sun, 17 Nov 2019 11:27:24

दूसरे हफ्ते भी 'बाला' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, दौड़ 100 करोड़ की

आयुष्‍मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्‍म बाला (Bala) का जलवा दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार बना हुआ है। फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 3.76 करोड़ और शनिवार को 6.73 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस लिहाज से फिल्म की टोटल कमाई 82.73 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने संभावना जताई है कि रविवार को भी बाला की कमाई तेजी से बढ़ सकती है। रविवार को यह कमाई 90 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।

'बाला' ने रिलीज के पहले दिन 10.15 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन दूसरे दिन करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल करते हुए 15.73 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। महज दो दिनों में बाला की कमाई 25.88 करोड़ पहुंच गई थी। उल्लेखनीय है कि बाला के डायरेक्टर अमर कमाल ने इस फिल्म के निर्माण पर कुल 35 करोड़ रुपये खर्च किए थे। जबकि फिल्म के प्र‌िंट और विज्ञापन पर भी 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इस लिहाज से फिल्म का बजट 45 करोड़ है।

bala,bollywood,bollywood news,bala movie,bala box office,ayushmann khurrana,bala 100 crore,bala box office collection,entertainment,bollywood news in hindi , आयुष्‍मान खुराना,बाला,बाला 100 करोड़

'बाला' को आयुष्मान खुराना की लगातार 9वीं हिट साबित हुई है। इससे पहले आयुष्मान की ड्रीम गर्ल, आर्टिकल 15, बधाई हो, अंधाधुंध, शुभ मंगल सावधान, बरेली की बर्फी, मेरी प्यारी बिंदू और दम लगा के हइसा' लगातार हिट फिल्में रही हैं। जबकि फिल्म विकी डोनर भी सुपरहिट रही थी।

bala,bollywood,bollywood news,bala movie,bala box office,ayushmann khurrana,bala 100 crore,bala box office collection,entertainment,bollywood news in hindi , आयुष्‍मान खुराना,बाला,बाला 100 करोड़

बता दे, आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की 'बाला बालमुकुंद शुक्ला' यानी कि 'बाला' (Bala) की कहानी है, जो बचपन में अपने लंबे बालों और जबरदस्त एटीट्यूड के लिए पहचाने जाते थे। नन्हे बाला लड़कियों के बीच अपने बालों की स्टाइल से मशहूर थे। टीचर से लेकर दोस्तों का मजाक उड़ाने में जरा सा भी वक्त नहीं लेते, लेकिन वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि खुद मजाक बनने को मजबूर हो गए। 25 की उम्र में बाला का बाल झड़ना शुरू हो गया और फिर लग गई वाट। 200 से ज्यादा नुस्खे अपनाए, लेकिन फिर भी कोई उपाय नहीं मिला। आखिर में नकली बालों का सहारा लेना पड़ा। काले रंग की वजह से बचपन से लोगों का ताना सुनती आईं लतिका त्रिवेदी (Bhumi Pednekar) अपने क्लासमेट बाला को बीच-बीच में छेड़ती रहती। फिर लाइफ में आती हैं परी मिश्रा (Yami Gautam), जो सच में बाला की जिंदगी के लिए परी होती हैं और फिर शुरू होता है फिल्म का असली मजा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com