बोनी को मिला तमिल सुपर स्टार अजीत का साथ, कर सकते हैं हिन्दी फिल्म

By: Geeta Thu, 11 Apr 2019 5:31:19

बोनी को मिला तमिल सुपर स्टार अजीत का साथ, कर सकते हैं हिन्दी फिल्म

श्रीदेवी को लेकर दो वर्ष पूर्व 'मॉम' का निर्माण करने वाले बोनी कपूर इन दिनों तमिल फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। वे शूजीत सरकार की फिल्म 'पिंक' को तमिल में 'नेर कोंडा परवाई' नाम से रीमेक कर रहे हैं जिसमें तमिल फिल्मों के सुपर सितारे अजीत काम कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्माण को लेकर बोनी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

उन्होंने ट्विटर पर यह खुशी भी जाहिर की है। बोनी ने लिखा. . . मुझे आशा है कि वह जल्द ही हिन्दी फिल्में करने के लिए सहमत होंगे। मेरे पास तीन एक्शन फिल्मों की पटकथाएँ हैं। आशा है कि वह कम से कम उनमें से एक के लिए हाँ कहेंगे।

दक्षिण के इस सुपर स्टार की निर्माता बोनी के साथ हिन्दी फिल्मों को लेकर तगड़ी अटकलें लगाई जा रही हैं। अजीत की आखिरी फिल्म 'दृश्यम' ने तमिल बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। श्रीदेवी की इच्छा भी थी कि उनके पति बोनी कपूर तमिल सिनेमा में काम करें।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com