‘भारत’ : 150 करोड़ के आंकड़े के पास, सफलता पर बोली कैटरीना कैफ, पहले से ज्ञात था...

By: Geeta Mon, 10 June 2019 3:14:12

‘भारत’ : 150 करोड़ के आंकड़े के पास, सफलता पर बोली कैटरीना कैफ, पहले से ज्ञात था...

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के अभिनय से सजी फिल्म ‘भारत’ 5 दिन लम्बे वीकेंड में 150 करोड़ के आंकड़े के आसपास पहुँच गई है। इस फिल्म को मिली सफलता ने एक बार फिर से सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को दर्शकों की सर्वाधिक पसन्दीदा जोड़ी सिद्ध किया है। इससे पहले यह जोड़ी ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आई थी।

katrina kaif,bharat,bharat success,bharat box office,Salman Khan,salman khan movie,bharat news,bharat box office collection,entertainment,bollywood ,कैटरिना कैफ,भारत,भारत बॉक्स ऑफिस,सलमान खान,भारत 150 करोड़

फिल्म की सफलता पर निर्माताओं से लेकर सितारे सभी खुश नजर आ रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म के प्रदर्शन के बाद जब मीडिया ने कैटरीना कैफ से सफलता को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा, उन्हें पता था कि फिल्म को दर्शकों का प्यार जरूर मिलेगा और फिल्म सफल होगी।

katrina kaif,bharat,bharat success,bharat box office,Salman Khan,salman khan movie,bharat news,bharat box office collection,entertainment,bollywood ,कैटरिना कैफ,भारत,भारत बॉक्स ऑफिस,सलमान खान,भारत 150 करोड़

कैटरीना ने कहा कि दक्षिण कोरिया की फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ के राइट्स पाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने बहुत मेहनत की थी। ‘भारत’ को लेकर हर कोई बहुत गम्भीर था। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें शूटिंग करने के दौरान काफी मजा आया। अपने रोल को उन्होंने काफी इंजॉय किया। उनका कहना था कि उन्हें पता था कि फिल्म को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिलेगा। कैटरीना इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में काम कर रही हैं। यह उनकी अक्षय कुमार के साथ 9वीं और रोहित शेट्टी के साथ पहली फिल्म है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रोहित शेट्टी कैटरीना कैफ ने भारी तादाद में एक्शन दृश्य करवाने की तैयारी में हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com