बंटवारे का दु:ख झेल चुके पीडि़तों के लिए रखी ‘भारत’ की स्क्रीनिंग, दिल छू लेगा सलमान का ये अंदाज
By: Geeta Thu, 13 June 2019 2:24:17
सलमान खान कैटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ इन दिनों बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म अब 175 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है और इसके लिए कहा जा रहा है कि यह फिल्म आगामी रविवार तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। सलमान खान कैटरीना कैफ इस फिल्म का प्रदर्शन होने के बाद भी प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में सलमान खान ने मुम्बई के मेहबूब स्टूडियो में बंटवारे का दर्द झेल चुके परिवारों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया।
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर भारत ने कई रिकॉर्ड बना लिए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है, लेकिन सलमान खान और कैटरीना कैफ अब भी फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। फिल्म की टीम रिलीज होने से पहले भी लगातार प्रमोशन में लगी हुई थी और इतना अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद भी लोगों से इंटरेक्शन के जरिए फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ महबूब स्टूडियो में स्पॉट किए गए।
कैटरीना कैफ ने इस दौरान ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था, जबकि सलमान खान ने हमेशा की तरह कैजुअल शर्ट और जीन्स पहना हुआ था। यह दोनों मेहबूब स्टूडियो उन लोगों से मिलने पहुंचे थे, जिन्होंने 1947 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए विभाजन देखा या सामना किया था। दोनों स्टार्स ने वहां मौजूद सभी लोगों के साथ काफी वक्त बिताया। जबसे फिल्म भारत की कहानी नरेट हुई है, तबसे कई स्तर पर इसका अच्छी रणनीति के तहत प्रमोशन किया गया।