'बाला' की दूसरे दिन की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, दो दिन में कमा डाले इतने करोड़

By: Pinki Sun, 10 Nov 2019 10:06:39

'बाला' की दूसरे दिन की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, दो दिन में कमा डाले इतने करोड़

पहले दिन 9.50 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत करने वाली आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'बाला (Bala)' ने दूसरे दिन यानि शनिवार को 15.50 करोड़ रुपये की अच्छी- खासी कमाई कर डाली है। ड्रीम गर्ल (Dream Girl) के बाद से ही बाला को लेकर आयुष्मान खुराना के फैंस में काफी क्रेज देखने को मिला। यह फिल्म अब तक 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। स्क्रीनिंग के बाद से ही बॉलीवुड सितारे और समीक्षक फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म समीक्षक सुमित कदेल के मुताबिक बाला (Bala) एक मनोरंजक फिल्म है, जिसने शानदार डायलॉग, कॉमेडी, भावनाओं के जरिए एक संदेश देने की कोशिश की है।

bala 25 crore,bala box office collection day 2,bala bumper opening,bala second day collection,bala box office day 2,bala collection day 2 bala movie review,ayushmann khurrana in bala,bala movie,bala review,ayushmann khurrana films,bhumi pednekar,yami gautam,bala huge earning on box office,bala stars,bala cast,bala reveiw,ayushmann khurrana film bala opening,ayushmann khurrana bala collection ,बाला, आयुष्मान खुराना, आयुष्मान खुराना की फिल्म, बाला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2, बाला की कमाई

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की 'बाला बालमुकुंद शुक्ला' यानी कि 'बाला' (Bala) की कहानी है, जो बचपन में अपने लंबे बालों और जबरदस्त एटीट्यूड के लिए पहचाने जाते थे। नन्हे बाला लड़कियों के बीच अपने बालों की स्टाइल से मशहूर थे। टीचर से लेकर दोस्तों का मजाक उड़ाने में जरा सा भी वक्त नहीं लेते, लेकिन वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि खुद मजाक बनने को मजबूर हो गए। 25 की उम्र में बाला का बाल झड़ना शुरू हो गया और फिर लग गई वाट। 200 से ज्यादा नुस्खे अपनाए, लेकिन फिर भी कोई उपाय नहीं मिला। आखिर में नकली बालों का सहारा लेना पड़ा। काले रंग की वजह से बचपन से लोगों का ताना सुनती आईं लतिका त्रिवेदी (Bhumi Pednekar) अपने क्लासमेट बाला को बीच-बीच में छेड़ती रहती। फिर लाइफ में आती हैं परी मिश्रा (Yami Gautam), जो सच में बाला की जिंदगी के लिए परी होती हैं और फिर शुरू होता है फिल्म का असली मजा।

बता दे, आयुष्मान खुराना के साथ-साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), यामी गौतम (Yami Gautam), सीमा पाहवा (Seema Pahwa), मनोज पाहवा (Manoj Pahwa), जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) और सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) जैसे बॉलीवुड कलाकारों ने भी अपनी एक्टिंग से फिल्म में चार चांद लगाया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com