दोहरा शतक लगाने की तैयारी में आयुष्मान, ‘आर्टिकल 15’ के बाद ‘ड्रीम गर्ल’, क्या बात है
By: Geeta Wed, 12 June 2019 12:39:38
गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर लगातार दो सुपर हिट फिल्में देने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना इस वर्ष भी दर्शकों के सामने दो फिल्मों को लेकर आने वाले हैं। उनकी 28 जून को प्रदर्शित होने वाली ‘आर्टिकल 15’ को लेकर दर्शकों में पहले से बज बन चुका है। सत्य घटनाओं पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों बहुत सराहा है। यह फिल्म अपने कंटेंट के चलते देश के ब्राह्मण समाज के निशाने पर आ चुकी है। विशेष कर उत्तरप्रदेश का ब्राह्मण समाज इसके विरोध में खुलकर आ गया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को वहाँ पर प्रदर्शित होने नहीं दिया जाएगा। जहाँ आयुष्मान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आर्टिकल 15 के प्रमोशन में बिजी हैं, वहीं वह एक और आने वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। निर्देशक राज शांडिल्य की इस फिल्म में आयुष्मान के सामने नुसरत भरूचा नजर आएंगी।
न्यूज रिपोट्र्स के मुताबिक, राज ने आयुष्मान को रोल के लिए सिर्फ 10 मिनट में मनाया था। एक सूत्र ने बताया, ‘अंधाधुन और बधाई हो की सफलता के बाद आयुष्मान व्यस्त सितारों में से एक हैं। कई निर्माता उन्हें साइन करने के लिए लाइन में हैं लेकिन जब राज ने आयुष्मान को अप्रोच किया तो वह तुरंत फिल्म के लिए तैयार हो गए। सिर्फ 10 मिनट तक आयुष्मान ने पटकथा देखी और फिर हां कर दिया। राज एक बेहतरीन राइटर हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग अद्भुत है। आयुष्मान फिल्म की कहानी को लेकर काफी मंत्रमुग्ध थे।’
‘ड्रीम गर्ल’ का निर्माण एकता कपूर कर रही हैं। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में आयुष्मान एक छोटे शहर के लडक़े के रोल में नजर आएंगे जिसमें फीमेल वॉइस में बोलने की क्षमता है। ड्रीम गर्ल इस साल 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।