‘विक्की डोनर’ ने पूरे किए 7 साल, इमोशनल हुए आयुष्मान खुराना, कही ये बात

By: Geeta Sun, 21 Apr 2019 10:34:48

‘विक्की डोनर’ ने पूरे किए 7 साल, इमोशनल हुए आयुष्मान खुराना, कही ये बात

अपनी पहली फिल्म विक्की डॉनर की रिलीज को सात साल पूरे होने पर अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि स्पर्म डोनेशन पर बनी इस फिल्म ने मुझ जैसे आउटसाइडर (बाहरी व्यक्ति) को फिल्म जगत में बड़ा सपना देखने का आत्मविश्वास दिया। आयुष्मान ने अपने एक बयान में कहा, ‘आपकी पहली फिल्म हमेशा खास होती है। विक्की डोनर ने मुझे इतना प्यार दिया है कि मैं फिल्म का और इसके निर्देशक शूजीत सरकार का हमेशा आभारी रहूंगा। इससे मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत हुई और मुझे इससे काफी कुछ सीखने को मिला। एक कलाकार के तौर पर इसने मुझे आकार दिया।

‘फिल्म की अपार सफलता ने मुझ जैसे बाहरी व्यक्ति को सपने देखने का और उसे बड़ा सपना देखने का आत्मविश्वास दिया। इस शानदार फिल्म की पूरे कास्ट के बारे में जानकर और क्रू से मिलकर काफी मजा आया था। मुझ पर भरोसा करने के लिए शूजित दा का आभार। आयुष्मान की पहली फिल्म ने उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारा। उनके अभिनय के साथ उनके गाए गाने ‘पानी दा रंग’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया। आयुष्मान खुराना ने गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर लगातार दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं। उनकी अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बधाई हो’ ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। वहीं दूसरी ओर श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी थ्रिलर फिल्म ‘अंधाधुन’ ने 75 करोड़ का कारोबार किया था। हाल ही में यह फिल्म चीन में प्रदर्शित हुई है जहाँ पर यह अब तक 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो चुकी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com