दर्शकों को पसन्द आई ‘आर्टिकल 15’, दो दिन में कारोबार हुआ इतना. . .
By: Geeta Mon, 01 July 2019 00:29:49
निर्देशक अनुभव सिन्हा की आयुष्मान खुराना विवादित फिल्म ‘आर्टिकल 15’ ने कानपुर में शो रद्द होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरूआत करते हुए पहले दिन जहाँ 5.02 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने कारोबार में लगभग 40 प्रतिशत का उछाल लेते हुए बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 12.27 करोड़ तक पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। आज रविवार को इस फिल्म के कारोबार पर भारत बनाम इंग्लैंड मैच का असर देखने को मिलेगा, जिसके चलते इसके कारोबार में गिरावट की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।
#Article15 jumps on Day 2... Trending very well at urban centres specifically... Should maintain the strong momentum on Day 3, although #INDvENG [#CWC19] cricket match might act as a speed breaker... Fri 5.02 cr, Sat 7.25 cr. Total: ₹ 12.27 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 30, 2019
आयुष्मान खुराना स्टारर आर्टकिल 15 ने पहले दिन अच्छी शुरूआत कर बॉक्स ऑफिस पर अपने पांव जमा लिए हैं। यह फिल्म पहले दिन 5.02 करोड़ की कमाई कर आयुष्मान खुराना की दूसरे सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। अब फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें तो ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्शन ट्वीट कर बताया कि फिल्म का सेकेंड डे कलेक्शन 7.25 करोड़ है।
तरन आदर्श ने ट्वीट में इंडिया वर्सेज इंग्लैंड मैच का भी जिक्र किया है। उन्होंने फिल्म की रफ्तार को इसी तरह आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी है और लिखा है कि यह मैच आर्टिकल 15 फिल्म की रफ्तार के बीच स्पीड ब्रेकर का काम कर सकता है।
इससे पहले ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया था कि आर्टकिल 15 के व्यापार का ज्यादातर हिस्सा हाई एंड मल्टीप्लेक्स से आ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि रविवार को फिल्म की समीक्षा और सकारात्मक वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत फिल्म को और अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी फिल्म की सराहना की है। एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिटिक्स और ऑडियंस को अपनी फिल्म को अच्छा फीडबैक देने के लिए थैंक्स कहा है। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनीं आर्टकिल 15 जाति भेदभाव के विषय पर बनी है। फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है। इसमें 2014 में बदायूं में हुए गैंग रेप और मर्डर को भी जोड़ा गया है। इसमें आयुष्मान खुराना एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं।