मेलबर्न इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जाएगी ‘अंधाधुन’, शाहरुख होंगे मुख्य अतिथि
By: Geeta Sat, 06 July 2019 5:25:06
भारत में शानदार कमाई करने के बाद निर्देशक श्रीराम राघवन की ब्लॉकबस्टर ‘अंधाधुन’ को मेलबर्न में होने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफएम) में दिखाया जाएगा। श्रीराम राघवन के साथ तब्बू इस फेस्टिवल के 10वें संस्करण में शिरकत करेंगी। वे ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के साथ फिल्म को लेकर बातचीत भी करेंगे। मेलबर्न में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर उत्साहित राघवन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘अंधाधुन’ हमारे लिए बेहद रोमांचक सफर रहा है और अब मेलबर्न में स्क्रीनिंग इसकी एक और उपलब्धि है। मैं आस्ट्रेलिया में भारतीय सिनेमा के प्रेमियों से मिलने के लिए उत्साहित हूं।’ आईएफएफएम 8 से 17 अगस्त तक चलेगा। इसमें शाहरुख खान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
फिल्म अंधाधुन ने भारत के बॉक्स ऑफिस में ही नहीं बल्कि चीन में भी ताबड़तोड़ कमाई की। इसने चीन में रिलीज होने के एक हफ्ते में ही 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। चीन में इसका कुल कारोबार 400 करोड़ से ऊपर का रहा था। इस फिल्म से पहले श्रीराम राघवन एक हसीना थी, जॉनी गद्दार और बदलापुर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उनकी फिल्म ‘बदलापुर’ को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काम किया था।