ड्रीम गर्ल : 'पूजा' के दीवाने हुए दर्शक, फिल्म ने 3 दिन में कमा डाले इतने करोड़
By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 Sept 2019 12:49:49
30 करोड़ रुपये के बजट में बनी आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। पहले दिन 10.5 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने रविवार को 18.10 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए तीन दिनों में 44.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में आुयष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का पूजा का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में आयुष्मान पैसों की तंगी के चलते अपने टैलेंट का इस्तेमाल करता है और कॉल सेंटर में 'पूजा' बनकर काम करने लगता है। लोगों को पूजा की बातें पसंद आने लगती है और लोग 'पूजा' के प्यार में पड़ने लगते हैं। पूजा से बात करने के बाद उसके कॉलर्स आशिक बना जाते हैं, जो उसे पाने के लिए अपनी जान दे सकते हैं, बीवी को छोड़ सकते हैं और यहां तक कि अपना धर्म भी बदल सकते हैं।
#DreamGirl runs riot at the BO... Packs a fantastic total, setting the BO on 🔥🔥🔥 on Day 2 and 3... Trends better than #Raazi [₹ 32.94 cr], #Stree [₹ 32.27 cr] and #Uri [₹ 35.73 cr]... Fri 10.05 cr, Sat 16.42 cr, Sun 18.10 cr. Total: ₹ 44.57 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 16, 2019
फिल्म की तीन दिन की कमाई पर नजर डाले तो पहले दिन फिल्म ने 10.5 करोड़, दूसरे दिन 16.42 करोड़ और तीसरे दिन यानि रविवार को 18.10 करोड़ की शानदार कमाई की।
बता दे, फिल्म ड्रीम गर्ल की ओपनिंग डे की कमाई ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल मिड-रेंज की फिल्मों की बात करें तो विक्की कौशल की 'उरी' जहां 8.20 करोड़ की ओपनिंग पा सकी थी तो वहीं, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की 'लुक्का छुप्पी' को 8 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। वहीं एक हफ्ते पहले ही रिलीज हुई निर्देशक नितेश तिवारी की 'छिछोरे' को 7.32 करोड़ की ही ओपनिंग मिली थी।
'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' को राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) ने डायरेक्ट किया है। 'ड्रीम गर्ल' से पहले आयुष्मान खुराना 'बरेली की बर्फी (2017)', 'शुभ मंगल सावधान (2017)', 'अंधाधुन (2018)', 'बधाई हो (2018)' और 'आर्टिकल 15 (2019)' जैसी धांसू फिल्में दे चुके हैं, और अब इस फिल्म से भी उम्मीदें काफी बढ़ी हुई हैं।