ड्रीम गर्ल : 'पूजा' का जादू बरकरार, फिल्म ने 4 दिन में कमाए 52 करोड़

By: Pinki Tue, 17 Sept 2019 1:17:02

ड्रीम गर्ल : 'पूजा' का जादू बरकरार, फिल्म ने 4 दिन में कमाए 52 करोड़

बॉक्स ऑफिस पर 10.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत करने वाली आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' ने 4 दिनों में 52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श (Taran Adarsh) के ट्वीट के मुताबिक 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' ने बीते सोमवार 7.43 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म में आुयष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का पूजा का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में आयुष्मान पैसों की तंगी के चलते अपने टैलेंट का इस्तेमाल करता है और कॉल सेंटर में 'पूजा' बनकर काम करने लगता है। लोगों को पूजा की बातें पसंद आने लगती है और लोग 'पूजा' के प्यार में पड़ने लगते हैं। पूजा से बात करने के बाद उसके कॉलर्स आशिक बना जाते हैं, जो उसे पाने के लिए अपनी जान दे सकते हैं, बीवी को छोड़ सकते हैं और यहां तक कि अपना धर्म भी बदल सकते हैं।

ayushmann khurrana,nusrat bharucha,dream girl,dream girl box office collection,dream girl box office report,ayushmann khurrana news,entertainment,bollywood news in hindi ,आयुष्मान खुराना ,नुसरत भरुचा,ड्रीम गर्ल,ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' का कुल बजट करीब 30 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म ने अपने शानदार प्रदर्शन से लागत से लगभग दोगुनी कमाई की है। इसके कलेक्शन को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म पहला हफ्ता पूरा होने से पहले 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। कमाई के अलावा ड्रीम गर्ल को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

फिल्म के चार दिन की कमाई पर नजर डाले तो पहले दिन फिल्म ने 10.5 करोड़, दूसरे दिन 16.42 करोड़ और तीसरे दिन 18.10 करोड़ वही चौथे दिन यानि सोमवार को 7.43 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है।

ayushmann khurrana,nusrat bharucha,dream girl,dream girl box office collection,dream girl box office report,ayushmann khurrana news,entertainment,bollywood news in hindi ,आयुष्मान खुराना ,नुसरत भरुचा,ड्रीम गर्ल,ड्रीम गर्ल बॉक्स ऑफिस

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' को राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) ने डायरेक्ट किया है। 'ड्रीम गर्ल' से पहले आयुष्मान खुराना 'बरेली की बर्फी (2017)', 'शुभ मंगल सावधान (2017)', 'अंधाधुन (2018)', 'बधाई हो (2018)' और 'आर्टिकल 15 (2019)' जैसी धांसू फिल्में दे चुके हैं, और अब इस फिल्म से भी उम्मीदें काफी बढ़ी हुई थीं।

बता दे, फिल्म ड्रीम गर्ल की ओपनिंग डे की कमाई ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल मिड-रेंज की फिल्‍मों की बात करें तो विक्‍की कौशल की 'उरी' जहां 8.20 करोड़ की ओपनिंग पा सकी थी तो वहीं, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की 'लुक्‍का छुप्‍पी' को 8 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। वहीं एक हफ्ते पहले ही रिलीज हुई निर्देशक नितेश तिवारी की 'छिछोरे' को 7.32 करोड़ की ही ओपनिंग मिली थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com