लागत निकालने में सफल हुई ‘आर्टिकल 15’, लगातार 5वीं हिट देने में सफल रहे हैं आयुष्मान खुराना

By: Geeta Wed, 03 July 2019 8:09:16

लागत निकालने में सफल हुई ‘आर्टिकल 15’, लगातार 5वीं हिट देने में सफल रहे हैं आयुष्मान खुराना

कबीर सिंह (Kabir Singh) के ठीक एक सप्ताह परदे पर उतरी आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म आर्टिकल 15 (Article 15) ने प्रदर्शन के 5वें दिन अपना लागत निकालने के साथ-साथ मुनाफे की ओर कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। गौरतलब है कि आर्टिकल 15 का निर्माण मात्र 28 करोड़ में किया गया है। जिसमें इसके प्रचार-प्रसार व प्रिंट का खर्चा शामिल हैं। क्रिकेट विश्वकप मैच और बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह की कमाई के तूफान के बीच आर्टिकल 15 की कमाई शानदार है। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर फिल्म भारतीय बाजार में अब तक 27.68 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्म ट्रेड रिपोट्र्स की मानें तो मंगलवार को भी आर्टिकल 15 ने बढिय़ा कमाई की है। रिपोट्र्स के मुताबिक़ अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म ने मंगलवार को करीब 3.67 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ फिल्म अब तक करीब 27.68 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

article 15,ayushmann khurrana,ayushmann khurrana news,article 15 box office report,ayushmann khurrana box office collection,entertainment,bollywood ,कबीर सिंह,आर्टिकल 15,आयुष्मान खुराना,आर्टिकल 15 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

लगातार पांचवीं हिट फिल्म है आयुष्मान की

आर्टिकल 15 आयुष्मान खुराना के करिअर की लगातार पांचवीं हिट है। पिछले दो वर्षों में लगातार 4 सफल फिल्में—बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन और बधाई हो—देने वाले आयुष्मान की इस वर्ष की पहली और करिअर की लगातार 5वीं हिट है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का ट्रेंड बना हुआ है। माना जा रहा है कि कम बजट की ये फिल्म दूसरे हफ्ते में भी अच्छा बिजनेस करने में कामयाब होगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना ने आईपीएस अजय रंजन का किरदार निभाया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com