हुआ कन्फर्म, फिर मामा बनने वाले है सलमान खान, दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अर्पिता

By: Priyanka Maheshwari Thu, 19 Sept 2019 4:49:02

हुआ कन्फर्म, फिर मामा बनने वाले है सलमान खान, दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अर्पिता

सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर मामा बनने वाले है। अर्पिता और आयुष के घर एक बार फिर खुशी आने वाली है। अर्पिता खान प्रेग्नेंट हैं। इस बात की पुष्टिखुद अर्पिता के पति आयुष ने दी है। दरहसल, अर्पिता और आयुष आईफा अवॉर्ड में पहुंचे तो उनसे इस बारे में पूछा गया। इस पर आयुष कहते हैं, 'कुछ बहुत अच्छा होने वला है। हां, अर्पिता और मैं दूसरा बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं। ये बहुत ही शानदार जर्नी होने वाली है।' आयुष ने कहा 'हम फिर से इस जर्नी को शुरू करने वाले हैं और अपने आने वाले बेबी के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।' अर्पिता आईफा अवॉर्ड में पहुंचीं तो उनका बेबी बंप भी दिख रहा था। अर्पिता एक बेटा आहिल भी है। जिसका जन्म 2016 में हुआ था। आहिल, अपने सलमान मामू के चहेते हैं।

arpita khan,arpita khan second pregnancy,Salman Khan,aayush sharma,ahil,ahil and salman,salman khan films,khan family,aayush sharma films,entertainment,bollywood news in hindi ,अर्पिता खान, अर्पिता प्रेग्नेंसी

वही आयुष के बॉलीवुड करियर की बात करे तो उनके पास फिल्म Kwatha है । इसमें वो कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ के साथ नजर आएंगे।

arpita khan,arpita khan second pregnancy,Salman Khan,aayush sharma,ahil,ahil and salman,salman khan films,khan family,aayush sharma films,entertainment,bollywood news in hindi ,अर्पिता खान, अर्पिता प्रेग्नेंसी

बता दे, अर्पिता और आयुष की शादी साल 2014 में हुई थी। हैदराबाद के फलकनुमा से हुई इस शादी में बॉलीवुड के बड़े सितारे शामिल हुए थे। अर्पिता और आयुष की शादी को जल्द ही 5 साल होने वाले हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com