अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में अनुष्का, जिम में बहा रही है पसीना, वीडियो हुआ वायरल

By: Priyanka Maheshwari Wed, 24 July 2019 11:09:35

अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में अनुष्का, जिम में बहा रही है पसीना, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पिछले कुछ महीनों से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। आनंद एल राय की फिल्म जीरो में नजर आने के बाद अनुष्का ने कोई फिल्म साइन नहीं की है। इस फिल्म में उनके अलावा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स पाने में नाकामयाब रही थी। उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेकर पति विराट कोहली के साथ वक्त बिताया। बता दें अनुष्का हालही में विराट के साथ ICC Cricket World Cup 2019 इंग्लैंड ट्रिप से लौटी थीं। ट्रिप से वापस आने के बाद उन्होंने वापस अपना रुटीन वर्क शुरु कर दिया है। हालही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे जिम में भारी भरकम वजन के साथ डेडलिफ्ट वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो अनुष्का के फैन पेज पर शेयर किया गया है।

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो फिल्मों से दूर अनुष्का एक बार फिर वापसी करने को तैयार है। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा ने दो दिन पहले यानी 20 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम पर इसकी अनाउंसमेंट की थी।

View this post on Instagram

No filters needed #NewZealand 🥰

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शर्मा अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले माई नाम की वेब सीरीज लेकर आएंगी। यह वेब सीरीज एक मध्यम आयु वर्ग की महिला के जीवन पर आधारित है, जो गलती से कुख्यात माफिया लीडर को मार देती है। जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, वह अंडरवर्ल्ड की आपराधिक और राजनीतिक दुनिया में फंसती चली जाती है। यह वेब सीरीज नेटफिल्क्स पर स्ट्रीम होगी। सीरीज को अतुल मोंगिया, तमाल सेन और अमित व्यास ने लिखा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com