‘बोले चूडिय़ाँ’ की कमान अब अनुराग कश्यप के हाथों में, शम्स बाहर!

By: Geeta Tue, 25 June 2019 10:24:22

‘बोले चूडिय़ाँ’ की कमान अब अनुराग कश्यप के हाथों में, शम्स बाहर!

लम्बे समय से नवाजउद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म ‘बोले चूडिय़ाँ (Bole Chudiyan)’ अपने विवादों के चलते चर्चाओं में बनी हुई है। मौनी राय (Mouni Roy) को लेकर विवादों में आई इस फिल्म को लेकर अब कहा जा रहा है कि इसमें निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की एंट्री हो गई है। हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि अनुराग की फिल्म में क्या भूमिका होगी। क्या वे फिल्म में अभिनय करेंगे या फिर वे इसके निर्देशक होंगे।

anurag kashyap,nawazuddin siddiqui,bole chudiyan,mouni roy,nawazuddin siddiqui new movie,entertainment,bollywood ,अनुराग कश्यप,नवाजउद्दीन सिद्दीकी,बोले चूडिय़ाँ,मौनी रॉय

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने हाल में मीडिया से बात करते हुए बताया है कि जी हां मैं नवाज की फिल्म बोले चूडिय़ाँ (Bole Chudiyan) कर रहा हूं लेकिन मुझे भी अभी तक केवल इतना ही पता है। यह पहला मौका है जब नवाज ने इतने विश्वास के साथ मुझसे कुछ पूछा है और मुझे उनके विश्वास पर भरोसा है। गौरतलब है कि नवाजउद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) दर्शकों की नजरों में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से आए थे।

anurag kashyap,nawazuddin siddiqui,bole chudiyan,mouni roy,nawazuddin siddiqui new movie,entertainment,bollywood ,अनुराग कश्यप,नवाजउद्दीन सिद्दीकी,बोले चूडिय़ाँ,मौनी रॉय

‘बोले चूडिय़ाँ (Bole Chudiyan)’ में नवाजउद्दीन सिद्दीकी एक पैशेनेट लवर का किरदार निभाते दिखेंगे। इस फिल्म में पहले मौनी रॉय (Mouni Roy) भी नजर आने वाली थीं, लेकिन अचानक ही उन्हें इससे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बताया गया कि ऐसा मौनी रॉय के अनप्रोफेशनल ब्हिेवियर के कारण किया गया है। ‘बोले चूडिय़ाँ’ के मेकर्स ने बताया था कि मौनी रॉय (Mouni Roy) का व्यवहार अच्छा नहीं था, जिस कारण उन्हें अदाकारा को फिल्म से बाहर करना पड़ा। हालांकि मौनी रॉय (Mouni Roy) की तरफ से ऐसी बातों को गलत बताया गया था। अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए किसी ए लिस्टर नायिका को ढूँढ़ लिया गया है लेकिन उसके नाम की घोषणा होना अभी बाकी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com