अनुभव सिन्हा ने पूरी की ‘आर्टिकल 15’, क्या मिलेगी ‘बधाई हो’ सरीखी सफलता
By: Geeta Tue, 09 Apr 2019 7:20:32
हिन्दी सिनेमा को ‘रॉ-वन’, ‘कैश’, ‘दस’ और ‘मुल्क’ सरीखी फिल्में देने वाले निर्देशक अनुभव सिन्हा अब दर्शकों के सामने ‘आर्टिकल 15’ लेकर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 पर है जिसमें धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाने की बात है। अपनी पिछली फिल्म ‘मुल्क’ के जरिये चर्चाओं में रहे अनुभव सिन्हा ने एक बार फिर से ऐसे विषय पर फीचर फिल्म बनाने का जोखिम उठाया है जो प्रदर्शन के वक्त विवादों में आ सकता है। उनकी मुल्क को लेकर भी काफी विवाद हुए थे। उनकी नई फिल्म ‘आर्टिकल 15’ एक इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा है। इस फिल्म में अभिनेता आयुष्मान खुराना नजर आने वाले हैं, जिन्होंने गत वर्ष दर्शकों को बधाई हो और अंधाधुन सरीखी फिल्में दी हैं।
Wrapped up a film which will become the most relevant and important film of Indian cinema. Thank you @anubhavsinha sir for giving me this gem and also writing the most real cop role ever. #Article15 pic.twitter.com/W4h83LLuko
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) April 9, 2019
Thanks to the entire cast and crew, esp #RonjiniChakraborty and @Ashishsverma for this wonderful 3D mini model of mine. Love. It’s a wrap! #Article15 pic.twitter.com/wwn2JGgfgn
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) April 9, 2019
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता को यकीन है कि यह भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वपूर्ण और प्रासंगिक फिल्म होगी। आयुष्मान ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘एक फिल्म की शूटिंग पूरी की जो भारतीय सिनेमा की सबसे प्रासंगिक और महत्वपूर्ण फिल्म बनेगी। मुझे ऐसा अनमोल रत्न देने के लिए अनुभव सिन्हा सर आपका धन्यवाद।’ भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15 धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाने के बारे में है। फिल्म में आयुष्मान के अलावा ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, एम.नास्सर, आशीष वर्मा और जीशान अयूब आदि कलाकार हैं।