एलजीबीटी समुदाय की यूनिक प्रेम कहानी में नजर आएंगी जरीन खान, साथ में होंगे अंशुमन झा

By: Geeta Tue, 18 June 2019 5:50:55

एलजीबीटी समुदाय की यूनिक प्रेम कहानी में नजर आएंगी जरीन खान, साथ में होंगे अंशुमन झा

लम्बे समय से फिल्मी परदे से दूर रही सलमान खान (Salman Khan) की खोज जरीन खान (Zarine Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘हम भी अकेले, तुम भी अकेले’ को लेकर खासी चर्चाओं में हैं। उनकी चर्चा का कारण इस फिल्म का कंटेंट है, जिसको लेकर बॉलीवुड के गलियारों में बहुत सी बातें हो रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अंशुमान झा नजर आएंगे। फिल्म का कथानक दो ऐसे व्यक्तियों पर है जो समलैंगी हैं। कहा जा रहा है कि यह एलजीबीटी समुदाय को लेकर बनाई गई एक यूनीक प्रेम कहानी है, जिसका निर्देशन हरीश व्यास कर रहे हैं।

anshuman jha,zarine khan,lgbtq,homosexual characters,entertainment,bollywood ,सलमान खान,जरीन खान,हम भी अकेले, तुम भी अकेले,अंशुमान झा

2018 में धारा 377 ख़त्म करने वाले सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फ़ैसले के बाद भारत समलैंगिकता को कानूनी मान्यता देने वाले एक उदार देश के रूप में एक कदम आगे बढ़ गया है, क्योंकि पहले यह धारा समलैंगिकता को अपराध मानती थी, जिसे कलंक माना जाता था। इस कलंक की गहरी भावना की वजह से पॉपुलर सिनेमा में एलजीबीटी समुदाय के बारे में बहुत कम फिल्में बनी हैं। लेकिन अब इस धारा के खत्म होने के बाद ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ नामक एक ऐसी यूनीक फिल्म बन रही है जिसमें बॉलीवुड की मुख्यधारा में काम करने वाले दो मुख्य किरदार गे पुरूष और लेस्बियन महिला की भूमिका निभाएंगे।

anshuman jha,zarine khan,lgbtq,homosexual characters,entertainment,bollywood ,सलमान खान,जरीन खान,हम भी अकेले, तुम भी अकेले,अंशुमान झा

सिंगापुर फिल्म मार्केट में चुनी जानी वाले टॉप 10 स्क्रीनप्लेज़ में इस फिल्म का शुमार था और नो मैन्स लैंड फिल्म के ऑस्कर विजेता प्रॉडूयसर मार्क बशेट ने इसे अब तक की सबसे यूनीक लव स्टोरी बताया।

anshuman jha,zarine khan,lgbtq,homosexual characters,entertainment,bollywood ,सलमान खान,जरीन खान,हम भी अकेले, तुम भी अकेले,अंशुमान झा

इससे पहले 2017 में हरीश व्यास के निर्देशन में पंकज त्रिपाठी और अंशुमन झा ‘अंग्रेज़ी में कहते हैं’ में काम कर चुके हैं। इस फिल्म को सबसे ज़्यादा सकारात्मक रिव्यू मिले थे। यह फिल्म एक खास कहानी है ऐसे दो किरदारों के प्यार और रिशते की जो अलग सेक्सुएलिटी के होते हैं और एक सफर के दौरान दोनों में जीवन भर का एक गहरा मानवीय रिश्ता बन जाता है। फिल्म की शूटिंग दिल्ली, चंडीगढ़, मेरठ में हो चुकी है और बाकी का हिस्सा जल्द ही धर्मशाला/मक्लॉडगंज और मुंबई में शूट होने वाला है। यह फिल्म 2020 के वेलेनटाईन्स डे पर प्रदर्शित होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com