इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करेगी टीवी की ये हॉट एक्ट्रेस, साथ में होंगे तुषार कपूर!
By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 July 2019 08:54:19
स्टार प्लस की मशहूर सीरीज 'ये हैं मोहब्बतें' के साथ साथ टीवी की सेन्सेशनल सीरीज 'नागिन 3' में भी काम कर चुकी टीवी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) जल्द एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में उन्होंने एक फिल्म साइन की है। पिंकविला को एक सूत्र ने बताया कि जल्द ही अनीता हसनंदानी अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। इस फिल्म में एक बार फिर अनीता तुषार कपूर के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी। बता दे, अनीता तुषार कपूर के साथ फिल्म 'कुछ तो है' और 'ये दिल' में नजर आ चुकी हैं। फिल्म अगले महीने फ्लोर पर जाएगी। फिल्म अनीता का रोल काफी अहम होगा। हालांकि उनके रोल से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी साझा नहीं की जा सकती। ये एक थ्रिलर फिल्म होगी। कुछ दिन पहले अपनी इस आने वाली थ्रिलर फिल्म के बारे में बात करते हुए तुषार कपूर ने कहा था कि ये एक मर्डर मिस्ट्री होगी और मैं इसमें लीड रोल में नजर आऊंगा। फिल्म का नाम 'मारिच' होगा। 'मारिच' का अर्थ बहुत गहरा है। जब ऑडियंस फिल्म देखेगी तो वो समझ पाएगी।
वही इसके साथ एक खबर आ रही है कि अनीता जल्द जी टीवी के आने वाले शो 'बोली लगाओ' में नजर आने वाली हैं। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, अनीता हसनंदानी, परितोष त्रिपाठी और धीरज जुनेजा के साथ 'बोलि लगाओ' को होस्ट करती नज़र आएंगी। हालांकि, अभिनेत्री को अभी इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। आने वाला शो 'बोलि लगाओ' के बारे में बात करें तो दर्शक हर हफ्ते एक ऑनलाइन मंच पर कई प्राइज के लिए बोली लगा सकेंगे, जो शो के दौरान लाइव होंगे। सबसे कम और अद्भुद बोली लगाने वाले को विजेता के रूप में चुना जाएगा। यह शो लाइव ही टेलीकास्ट किया जाएगा। हालांकि, वीजेता की घोषणा हर रविवार को की जाएगी। कुल 3 विजेताओं को चुना जाएगा और उन्हें 3 प्राइज भी दिए जाएंगे! बता दें इस प्राइज रेंज में मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप से लेकर दोपहिया कार तक होंगे।
आपको बता दें कि 'नागिन 3' के खत्म हो जाने के बाद अनीता अब डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए-9' में अपने पति रोहित रेड्डी के साथ हिस्सा ले रही हैं। छोटे पर्दे पर उनके करियर की बात करें तो साल 2013 शुरू स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये है मोहब्बतें' में 'शगुन' की भूमिका निभा रही हैं। अनीता, कलर्स टीवी के धूम मचा देने वाली सीरीज 'नागिन 3' में 'विशाख खन्ना' उर्फ 'विश (एक 'नागीन' )' की भूमिका में नजर आईं थीं। इस सीरीज में उनके साथ सुरभी ज्योति, करिश्मा तन्ना और पर्ल वी पुरी जैसे टीवी कलाकार नजर आए। अनीता ने साल 2003 में तुषार कपूर के साथ आई फिल्म 'कुछ तो है' के गाने 'दिल डिंग डांग डिंग' में अपने हॉट अवतार के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थी। अनीता सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, कन्नड़, तेलुगू और पंजाबी फिल्मों भी काम कर चुकी हैं।