अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने लगाई इमरान खान की तस्वीर, बायो भी बदला

By: Priyanka Maheshwari Tue, 11 June 2019 08:19:08

अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने लगाई इमरान खान की तस्वीर, बायो भी बदला

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ट्विटर हैंडल (Amitabh Bachchan Twitter Account Hacked) सोमवार को हैक हो गया। हैकर्स ने उनके ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल फोटो पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तस्वीर लगा दी है। हैकरों ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का बायो भी बदल दिया है और उसमें अब लव पाकिस्तान लिखा नजर आ रहा है। हालांकि अब उनका अकाउंट रिकवर कर लिया गया है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि किसने बिग बी के ट्विटर हैंडल को हैक किया है। लेकिन इसके पीछे पाकिस्तान समर्थित हैकर्स का हाथ हो सकता है। हैकरों द्वारा किए गए सभी ट्वीट भी उनके अकाउंट से हटा दिए गए हैं। मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस के पीआरओ के अनुसार उन्होंने इस पूरे मामले से मुंबई पुलिस की साइबर सेल को अवगत करा दिया है। साइबर सेल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ट्विटर अकाउंट को किसने और कहां से हैक किया था।

amitabh bachchan,amitabh bachchan twitter account hacked,twitter,social media,amitabh bachchan news,pakistan,imran khan,bollywood,entertainment ,अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन का टि्वटर अकाउंट हैक, इमरान खान, टि्वटर अकाउंट हैक, अमिताभ बच्चच के ट्विटर अकाउंट की खबर, पाकिस्तान, पाकिस्तान

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं। आए दिन वे ट्व‍िटर के जरिए अपने विचार लोगों के साथ साझा किया करत हैं। ट्व‍िटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अमिताभ अपने फैंस को अपनी हर गतिविध से अपडेटेड रखते हैं। अमिताभ बच्चन ट्वीटर के जरिए समय-समय पर अपनी कविताएं भी साझा करते रहते हैं। वे बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं जो अपने फैंस के बीच किसी न किसी बहाने से हमेशा चर्चा में रहते हैं। उनके ट्विटर अकाउंट के हैक हो जाने के बाद उनके फैंस और सोशल मीडिया पर यह बात तेजी से फैल गई है।

हाल ही में अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी शीतल जैन का निधन हुआ था। अमिताभ के फिलमी करियर में उनके सेक्रेटरी शीतल जैन का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है। वे बिग बी के फिल्मी करियर शुरू होने के वक्त से ही उनके साथ थे। बिग बी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अपने सेक्रेटरी शीतल जैन के नाम संदेश भी लिखा था।

बता दे, पिछले साल अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन का भी ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का ट्विटर अकाउंट पाकिस्तान समर्थक तुर्की की साइबर आर्मी 'अयिल्दिज टिम' ने हैक कर लिया था। इससे पहले इसने वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर का ट्विटर खाता हैक किया था।

amitabh bachchan,amitabh bachchan twitter account hacked,twitter,social media,amitabh bachchan news,pakistan,imran khan,bollywood,entertainment ,अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन का टि्वटर अकाउंट हैक, इमरान खान, टि्वटर अकाउंट हैक, अमिताभ बच्चच के ट्विटर अकाउंट की खबर, पाकिस्तान, पाकिस्तान

चर्चा में ‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक

वही यह भी खबर है कि अमिताभ बच्चन की वर्ष 1982 में प्रदर्शित हुई राज एन सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक बनने खबरे आ रही है। इस रीमेक में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वाली दोहरी भूमिका को निभाते नजर आएंगे। गौरतलब में पिछले कुछ समय से इस फिल्म के रीमेक की चर्चा हो रही है जिसका निर्माण निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपने बैनर तले करने जा रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी फराह खान (Farah Khan) को सौंपी गई है। बॉलीवुड के गलियारों में पहले कहा जा रहा था कि फराह खान शाहरुख खान को लेकर यह फिल्म बनाने जा रही हैं। इसी बीच एंटरटेनमेंट पोट्र्ल पिंकविला ने सूत्र के हवाले से खबर दी है कि इस फिल्म के लीड एक्टर के तौर पर ऋतिक रोशन के बारे में विचार किया जा रहा है। पोट्र्ल के मुताबिक अमिताभ बच्चन के किरदार के लिए फराह खान की पहली पसंद ऋतिक रोशन ही थे। सूत्र ने बताया है, ‘फराह ने पहले ही ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ इस फिल्म के बारे में बात की है और उन्होंने हामी भर भी दी है। फराह पूरी स्क्रिप्ट पर दोबारा काम करेंगी और आज के जमाने के हिसाब से बदलाव करेंगी। उन्हें एक सुपरस्टार चाहिए था जो स्क्रीन पर बिग बी के किरदार को दमदार तरीके से निभा सके और इसके लिए डुग्गु (ऋतिक) उनकी पहली पसंद थे। फराह और ऋतिक दोस्त हैं तो उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी औऱ इसके लिए तुरंत हां कर दी। बाकी सारी जरुरी काम जल्दी ही पूरे कर लिए जाएंगे और इसका ऐलान कर दिया जाएगा।’ उन्होंने ये भी कहा, ‘मेकर्स इस फिल्म के लिए बहुत बड़ा या बहुत पुराना स्टार भी नहीं चाहते थे। हीरो सभी भाइयों में बड़ा तो लगना चाहिए लेकिन शादी के लिए ज्यादा बड़ा भी नहीं लगना चाहिए। वो 40 के करीब का स्टार चाहते थे जो इस रोल में बिल्कुल परफेक्ट बैठे। बल्कि अमित जी भी तब 40 के थे जब फिल्म रिलीज हुई थी।’ वैसे, ऋतिक इससे पहले ‘अग्निपथ’ के रीमेक में भी अमिताभ बच्चन का किरदार ऑन स्क्रीन निभा चुके हैं और ये फिल्म सुपरहिट रही थी। ऐसे में ये च्वाइस बेहतरीन हो सकती है।

amitabh bachchan,amitabh bachchan twitter account hacked,twitter,social media,amitabh bachchan news,pakistan,imran khan,bollywood,entertainment ,अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन का टि्वटर अकाउंट हैक, इमरान खान, टि्वटर अकाउंट हैक, अमिताभ बच्चच के ट्विटर अकाउंट की खबर, पाकिस्तान, पाकिस्तान

अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगी। इससे पहले अमिताभ बच्चन एक साउथ इंडियन मूवी को लेकर चर्चा में थे। बता दें कि अमिताभ ने हाल ही में तमिल फिल्म में डेब्यू किया है। इस फिल्म के सेट से उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके बेटे अभिषेक उनके साथ थे। इस दौरान उन्होंने बेटे अभिषेक के नाम एक इमोशनल नोट लिखा था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com