पटकथा पसन्द आने के बाद अमिताभ ने ठुकराई फिल्म, पाकिस्तान से था नाता

By: Geeta Tue, 09 Apr 2019 8:04:21

पटकथा पसन्द आने के बाद अमिताभ ने ठुकराई फिल्म, पाकिस्तान से था नाता

अमिताभ बच्चन के बारे में कहा जाता है कि वे कोई भी ऐसा किरदार या फिल्म नहीं करना चाहते जिसे लेकर बाद में कोई विवाद पैदा हो और फिल्म के प्रदर्शन में किसी प्रकार की अड़चन आए। इसी सोच के चलते उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया, जिसकी पटकथा उन्हें पसन्द आई थी, निर्देशक पिछले दो वर्ष से उनके साथ चर्चा कर रहे थे और अमिताभ इस फिल्म के लिए शूटिंग की तारीखें देने वाले थे कि अचानक से उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया। बताया जा रहा है कि अपनी इस आगामी अनाम फिल्म को उन्होंने सिर्फ इसलिए ठुकराया क्योंकि उसमें उन्हें पाकिस्तानी का किरदार निभाना था। इस समय भारत पाकिस्तान के सम्बन्ध तनावपूर्ण हैं जिसके चलते उन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया। इस फिल्म का निर्माण ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त साउंड डिजानइर रेसुल पोकूट्टी कर रहे हैं। उन्होंने लगातार दो वर्ष तक इसकी पटकथा पर अमिताभ बच्चन से चर्चा की थी। फिल्म की कहानी में भारत-पाकिस्तान के मध्य शांति का संदेश दिया जाएगा।

amitabh bachchan,bollywood,pakistani role,bollywood news hindi,amitabh bachchan news ,अमिताभ बच्चन

अमिताभ इन दिनों तमिल फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। निर्देशक तमिलवानन के निर्देशन में बनने जा रही उनकी फिल्म का निर्माण जेएस सूर्या कर रहे हैं। यह फिल्म हिन्दी और तमिल में बनाई जा रही है। इसका हिन्दी में नाम ‘तेरा यार हूँ मैं’ रखा गया है। इन दिनों मुम्बई में अमिताभ इसकी शूटिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर इस फिल्म की कुछ तस्वीरों को शेयर किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com