‘कंचना’ के रीमेक में अमिताभ बच्चन की एंट्री, कब्जे में रहेंगे अक्षय कुमार

By: Geeta Thu, 25 Apr 2019 3:31:10

‘कंचना’ के रीमेक में अमिताभ बच्चन की एंट्री, कब्जे में रहेंगे अक्षय कुमार

दो दिन पूर्व ही अक्षय कुमार ने निर्माता निर्देशक अभिनेता राघव लॉरेंस की सुपर हिट फिल्म ‘कंचना-2’ के हिन्दी रीमेक की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ही कर रहे हैं जिन्होंने मूल फिल्म में अभिनय और निर्देशन किया था। हालांकि इस फिल्म में कई परिवर्तन कर दिए गए हैं। हाल ही में किआरा आडवाणी (Kiara Advani) को इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी की भूमिका के लिए साइन किया गया था और अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म में ट्रांसजेंडर (Transgender) की भूमिका निभा सकते हैं। यह पहली बार होगा जब वह इस तरह की भूमिका निभाएंगे। इसमें अक्षय कुमार का किरदार उनके कब्जे में दिखाई देगा। दक्षिण भारत में हॉरर कॉमेडी फिल्मों को जबरदस्त सफलता प्राप्त हो रही है। ऐसे में अब इस जोनर को हिन्दी में भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के चलते कंचना-2 को हिन्दी में रीमेक किया जा रहा है। दक्षिण में इसके तीन भाग प्रदर्शित हो चुके हैं। अक्षय कुमार इससे पहले इस जोनर की ‘भूल भुलैय्या’ में काम कर चुके हैं।

amitabh bachchan,kanchana 2,kanchana 2 remake,transgender,akshay kumar new moview,Akshay Kumar,amitabh bachchan news movie,kiara advani,entertainment,bollywood ,कंचना 2,अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार,किआरा आडवानी,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

खबरों के मुताबिक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में अभिनय करते दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि वह फिल्म के सबसे महत्वपूर्ण कैरेक्टर ट्रांसजेंडर लक्ष्मी का किरदार निभाएंगे। अक्षय कुमार के साथ अमिताभ बच्चन का इस फिल्म के साथ जुडऩा इस फिल्म की सफलता की गारंटी मानी जा रही है। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने अकेले दम पर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी ‘बदला’ दी है।

amitabh bachchan,kanchana 2,kanchana 2 remake,transgender,akshay kumar new moview,Akshay Kumar,amitabh bachchan news movie,kiara advani,entertainment,bollywood ,कंचना 2,अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार,किआरा आडवानी,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार एक ट्रांसजेंडर घोस्ट के वश में दिखेगा। इस ट्रांसजेंडर का किरदार अमिताभ बच्चन निभा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब वह ट्रांसजेंडर का रोल अदा करेंगे। गौरतलब है कि इस फिल्म के बारे में पहले ही ऐसे समाचार आ चुके हैं जिनमें कहा जा रहा है कि निर्माताओं ने फिल्म की पटकथा समेत किरदारों में फेरबदल किया गया है। इसमें अक्षय कुमार भूतों से ना डरने वाले एक शख्स के रोल में दिखाई देंगे, जबकि साउथ कि कंचना फिल्म में हीरो को भूतों से डरते हुए दिखाया गया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com