अमिताभ को ढूंढऩा पड़ रहा है नया सेट, वजह बने कपिल शर्मा

By: Geeta Sat, 22 June 2019 11:31:14

अमिताभ को ढूंढऩा पड़ रहा है नया सेट, वजह बने कपिल शर्मा

अमिताभ बच्चन जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन के साथ छोटे परदे पर लौटने वाले हैं। दंगल फेम निर्देशक नितीश तिवारी ने शो के कैम्पेनिंग की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर मेकर्स शो की शूटिंग के लिए सेट की तलाश में जुट गए हैं। सुनने में आया है कि मेकर्स को इस सीजन के लिए एक नया सेट बनवाना पड़ेगा क्योंकि उसके पुराने सेट पर इन दिनों कपिल शर्मा और उनकी टीम अपने शो की शूटिंग कर रहे हैं।

amitabh bachchan,kaun banega crorepati 11,kapil sharma,tv reality show,entertainment ,अमिताभ बच्चन,कपिल शर्मा,कौन बनेगा करोड़पति

शो से जुड़े करीबी लोगों का कहना है कि दो साल पहले अमिताभ और कपिल फिल्मसिटी इलाके में अलग-अलग स्टूडियो में शूट किया करते थे। लेकिन कपिल ने जब अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से ब्रेक लिया था, तब उनका सेट किसी और शो के लिए इस्तेमाल होने लग गया। इसके बाद जब उन्होंने करीब एक साल बाद कमबैक किया तब वे अमिताभ बच्चन क सेट पर शूट करने लगे। अमिताभ ने तब केबीसी 10 की शूटिंग पूरी की थी। अब जिस सेट पर केबीसी के पिछले कई सीजन शूट हुए हैं, वहाँ कपिल और उनकी टीम अपने शो की शूटिंग कर रही हैं। ऐसे में केबीसी के निर्माताओं को अपने लिए नया सेट खोजना पड़ रहा है। कहा तो यही जा रहा है कि केसीबी सीजन 11 का सेट फिल्मसिटी में ही बनाया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com