अमिताभ बच्चन का ट्वीट ‘जितना हकदार हूँ उससे ज्यादा दिया श्रेय’ हुआ वायरल, रेसुल पुट्टी को मिला जवाब

By: Geeta Thu, 20 June 2019 4:53:50

अमिताभ बच्चन का ट्वीट ‘जितना हकदार हूँ उससे ज्यादा दिया श्रेय’ हुआ वायरल, रेसुल पुट्टी को मिला जवाब

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने इमरान हाशमी के साथ वाली पहली फिल्म ‘चेहरे’ को पूरा किया है। इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद ऑस्कर विजेता साउंड आर्टिस्ट रेसुल पुट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन की भरपूर प्रशंसा की। रेसुल के इस ट्वीट को पढऩे के बाद अमिताभ बच्चन ने बड़ी विनम्रता के साथ एक ट्वीट किया, जिसे न सिर्फ फिल्म की टीम ने सराहा अपितु सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट की तारीफ की। यह ट्वीट इंटरनेट की दुनिया में अब वायरल हो रहा है।

महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि ऑस्कर विजेता साउंड आर्टिस्ट रेसुल पुकुट्टी जितना वह हकदार हैं उससे कहीं ज्यादा उन्हें श्रेय देते हैं। अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘मैं जितना हकदार हूं या जितना लायक हूं, उससे कहीं ज्यादा आप मुझे श्रेय देते हैं।’ अमिताभ का यह पोस्ट रेसुल के उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें उन्होंने आगामी प्रोजेक्ट ‘चेहरे’ में काम करने के लिए महानायक की तारीफ की है।

गौरतलब है कि 16 जून को रेसुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था, ‘आज अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा में एक और इतिहास को चिह्नित किया। आखिरी दिन ‘चेहरे’ के पहले शेड्यूल का आखिरी शॉट . . . . उन्होंने एक शॉट में चौदह मिनट लंबी प्रस्तुति दी और पूरा क्रू खड़ा हुआ और तालियां बजाई। प्रिय सर, निस्संदेह आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शख्सियत में से एक हैं।’’
रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित फिल्म, जिसमें इमरान हाशमी, कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ कपूर, रघुबीर यादव और अन्नू कपूर भी हैं। यह 21 फरवरी 2020 को रिलीज होने की उम्मीद है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com