अमिताभ बच्चन और अनुष्का शेट्टी के साथ नजर आएंगी ऐश्वर्या राय बच्चन
By: Geeta Fri, 26 Apr 2019 3:37:54
मणिरत्नम एक बार फिर से हिन्दी में एक फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। फिल्म उद्योग में इस बात की चर्चा है कि उनकी इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आएंगी। अब सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, अनुष्का शेट्टी, विक्रम के साथ ही अमिताभ बच्चन भी होंगे। फिल्म के बारे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म राइटर कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास ‘पोंनियिन सेलवन’ पर आधारित है। इसकी कहानी चोला डायनेस्टी के बारे में हैं। यह एक मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म है। इस बारे में जल्द ही आधिकारिक घोषणा किए जाने की सम्भावना है।
यदि ऐसा हो जाता है तो यह अमिताभ बच्चन के करिअर का पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें वे मणिरत्नम, अनुष्का शेट्टी और विक्रम के साथ काम करते दिखाई देंगे। मणिरत्नम पहली बार अमिताभ बच्चन को निर्देशित करेंगे। हालांकि वे उनके पुत्र अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को ‘गुरू’ में एक साथ निर्देशित कर चुके हैं। ‘गुरू’ अभिषेक बच्चन के करिअर की श्रेष्ठ फिल्मों में शामिल होती है।