एक और थ्रिलर मिस्ट्री में नजर आएंगे बिग बी, साथ में होंगे इमरान हाशमी
By: Geeta Thu, 11 Apr 2019 6:10:05
गत 8 मार्च को प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘बदला (Badla) ’ सौ करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है। इस फिल्म की सफलता ने एक बार फिर से शहंशाह को चर्चाओं में ला दिया है। इस फिल्म की सफलता के बाद अमिताभ इसके निर्माता शाहरुख खान से पार्टी की मांग कर रहे हैं लेकिन किंग खान हैं जो कह रहे हैं कि आपकी फिल्म है पार्टी तो आपको देनी पड़ेगी। इस बीच अमिताभ बच्चन अपनी एक और फिल्म ‘खेल’ को लेकर चर्चाओं में हैं जिसे उन्होंने हाल ही में साइन किया है। अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी रूमी जाफरी की अगली मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में साथ नजर आएंगे। यह पहली बार होगा जब इमरान हाशमी अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। इमरान ने एक ट्वीट कर बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम करने को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।
Amitabh Bachchan and Emraan Hashmi team up for the first time... The thriller-mystery [not titled yet] will be directed by Rumi Jaffrey... Produced by @anandpandit63... Shooting begins May 2019... 21 Feb 2020 release. pic.twitter.com/yKHix38XL7
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 11, 2019
Super Excited to share screen space with @srbachchan sir in @anandpandit63's next production venture, directed by #RumiJaffery! Releasing on 21st February 2020.@apmpictures #APMP pic.twitter.com/qi1HqGjCDe
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) April 11, 2019
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर ‘खेल’ में अनु कपूर और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘खेल’ की कहानी में बहुत ज्यादा टर्न और ट्विस्ट हैं, इसी के चलते इसका नाम ‘खेल’ रखा गया है। इस शीर्षक से पहले भी फिल्में बन चुकी हैं और बॉक्स ऑफिस पर उन्हें विफलता ही हाथ लगी है। निर्माता निर्देशक राकेश रोशन ने अनिल कपूर माधुरी दीक्षित को लेकर और सुनील शेट्टी ने सनी देओल के साथ क्रिकेटर अजय जडेजा को लेकर ‘खेल’ नामक फिल्म का निर्माण किया था। यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल सिद्ध हुई थीं। रूमी जाफरी के साथ अमिताभ बच्चन की यह दूसरी फिल्म होगी, इससे पहले अमिताभ बच्चन ने रूमी जाफरी की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म ‘गॉड तुसी ग्रेट हो’ में गॉड की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सलमान खान ने नायक की भूमिका निभाई थी। रूमी जाफरी ने अमिताभ बच्चन-गोविन्दा अभिनीत ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ का कथा-पटकथा लिखी थी। इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। यह अपने प्रदर्शित वर्ष की दूसरी सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म थी।
#Badla biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 8, 2019
Week 1: ₹ 38 cr
Week 2: ₹ 29.32 cr
Week 3: ₹ 11.12 cr
Week 4: ₹ 5.25 cr
Weekend 5: ₹ 1.57 cr
Total: ₹ 85.26 cr
India biz. SUPER HIT.
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की अगले महीने 15 मई से शुरू हो जाएगी। इस समय रूमी फिल्म के लिए लोकेशन फाइनल करने में जुटे हैं। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग नार्थ में की जाएगी। फिल्म की नायिका की तलाश जारी है कहा जा रहा है कि आगामी सप्ताह तक इस फिल्म में किसी एलिस्टर नायिका को जोड़ लिया जाएगा। अमिताभ बच्चन इस फिल्म में जज की भूमिका निभाएंगे। अमिताभ इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘तेरा यार हूं मैं’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिये वे तमिल सिनेमा में प्रवेश कर रहे हैं।