आलिया ने लांच किया अपना यूट्यूब चैनल, ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर पीली साड़ी में नाचती नजर आई
By: Geeta Thu, 27 June 2019 5:38:42
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कल कहा था कि वे 27 जून को अपना यूट्यूब चैनल (Alia Bhatt Youtube Channel) लांच करेंगी और आज उन्होंने यह कर दिखाया है। आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह अपने रियल लाइफ बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ इश्क फरमाती दिखेंगी। इस बीच आलिया ने अपना एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है।
आलिया ने अपने इस नए यूट्यूब चैनल लॉन्च की घोषणा ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘कुछ नया, कुछ फन, कुछ-कुछ यूट्यूब पर।’ इसी के साथ उन्होंने अपना यूट्यूब विडियो का लिंक भी शेयर किया है।
2 मिनट 43 सेकंड के इस विडियो में आलिया ने अलग-अलग मौकों की झलकियां दिखाई हैं। कुछ झलकियां ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग की हैं तो कुछ उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी। कुछ झलकियों में यलो साड़ी में टिप टिप बरसा पानी गाने पर डांस करती दिख रही हैं। इसमें आलिया कह रहीं कि इस चैनल के जरिए वह फैन्स के और करीब पहुंचेंगी। वह कह रहीं कि यहां उनसे जुड़े अच्छे, बुरे, फनी, इंटरेस्टिंग, स्वीट, हेक्टिक दिनों की झलकियां होंगी।