मसाला फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करता रहूँगा: अली अब्बास जफर

By: Geeta Thu, 27 June 2019 5:50:02

मसाला फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करता रहूँगा: अली अब्बास जफर

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ तीसरी बार काम करते हुए बॉक्स ऑफिस पर हिट ‘भारत (Bharat)’ देने वाले अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। कहा जा रहा है कि वे टाइगर फ्रेंचाइजी के किरदार जोया का स्पिन ऑफ बनाना चाहते हैं। हाल ही में उन्होंने मीडिया से इस फिल्म से इतर बातचीत की है। अली अब्बास जफर का कहना है कि वह कहानी कहने की कला का महत्व जानते हैं और वह पूर्णरूप से मसाला फिल्मों से मनोरंजन करते रहेंगे।

जफर ने एक बयान में कहा, ‘दर्शकों से मिल रहे प्यार की अनुभूति काफी सुखद है। जब मैं कोई फिल्म बनाने की सोचता हूं, तब मैं रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचता हूं। उस तक मेरी पहुंच नहीं रहती है।’

बकौल जफर यह किसी भी फिल्म निर्माता के लिए एक बेहद सीमित दबाव बनाने वाला प्रस्ताव हो सकता है, खासकर मेरे लिए, क्योंकि मैं कहानी को महत्व देता हूं। मैं हमेशा एक कहानी सुनाने के लिए तैयार रहता हूं और शुक्र है कि दर्शकों को मेरी कहानी कहने का तरीका पसंद आता है।
फिल्म ‘भारत’ ने अपनी रिलीज के चौथे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था और अब 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। जफर ने इसके पहले ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘सुल्तान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई है। उनका कहना है कि वह आगे भी बड़े पैमाने पर भावुक फिल्में बनाते रहेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com