रीक्रिएट होगा ‘टिप टिप बरसा पानी’, 25 साल में नहीं बदला प्रेमी, प्रेमिका बदल गई
By: Geeta Sat, 15 June 2019 4:44:21
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ में पुलिस वाले की भूमिका में नजर आने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ 9 साल बाद कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) नजर आने वाली है। हाल ही में कैटरीना कैफ की बॉक्स ऑफिस पर भारत का प्रदर्शन हुआ है जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। कहा जा रहा है कि सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक बार फिर से एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं। पिछली बार वे इस अवतार में सलमान खान (Salman Khan) के साथ ‘टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai)’ में नजर आई थीं।
रोहित शेट्टी हाल ही में सूर्यवंशी के दृश्यों को बैंकॉक में फिल्माकर वापस आए हैं। अब वे मुम्बई में इस फिल्म को शूट कर रहे हैं। हाल ही में जानकारी प्राप्त हुई है कि रोहित इस फिल्म में वर्ष 1994 में आई राजीव राय के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर रही फिल्म ‘मोहरा’ के गीत ‘टिप टिप बरसा पानी’ को रीक्रिएट करने जा रहे हैं। ‘मोहरा’ का यह गीत रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था। इसका रीक्रिएट वर्जन अब अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ पर फिल्माया जाएगा। उदित नारायण और अलका याज्ञिनक द्वारा गाये इस गीत को लिखा था आनन्द बख्शी ने और इसका संगीत दिया था वीजू शाह ने।