माथे पर बड़ी बिंदी और लाल साड़ी में नजर आए अक्षय कुमार, लक्ष्मी बॉम्ब का पावरफुल पोस्टर रिलीज

By: Priyanka Maheshwari Thu, 03 Oct 2019 1:03:24

माथे पर बड़ी बिंदी और लाल साड़ी में नजर आए अक्षय कुमार, लक्ष्मी बॉम्ब का पावरफुल पोस्टर रिलीज

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के ऐसे एक्टर है जो हर किरदार में आसानी से रम जाते हैं चाहे फिर वो कॉमेडी हो या इमोशनल। 'भूल भुलैया' जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्‍म से दर्शकों का दिल जीत चुके अक्षय कुमार अब जल्द दर्शको के लिए हॉरर कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi Bomb) लेकर आ रहे है। इस फिल्म का पहला पोस्टर अक्षय कुमार ने आज रिलीज किया गया है। पोस्टर में अक्षय कुमार मां दुर्गा की प्रतिमा के आगे खड़े नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अक्षय ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आ रहे हैं। माथे पर बड़ी लाल बिंदी, लाल साड़ी और मीडिल पार्टेड बन में अक्षय काफी पावरफुल नजर आए। उनका ये लुक सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है।

इस तस्‍वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'नवरात्रि, देवी को नमन करने और अपनी असीम शक्ति का जश्न मनाने के बारे में है। इस शुभ अवसर पर, मैं आपके साथ लक्ष्मी के रूप में अपने लुक को साझा कर रहा हूं। कैरेक्टर मैं उत्साहित और घबराया हुआ हूं। लेकिन अपने कंफर्ट जोन को खत्म कर ही लाइफ शुरू होती है। है ना?'

बता दें, लक्ष्मी बॉम्ब तमिल फिल्म 'कंचना' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्‍म में अक्षय के साथ एक्‍ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी। यह फिल्‍म अगले साल 5 जून को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर भूत के रूप में दिखाई देंगे। इस फिल्म को लेकर ये भी बज बना हुआ है कि अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में ट्रांसजेंडर भूत की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। इस फिल्म को कंचना 2' (Kanchana 2) को डायरेक्ट करने वाले राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) को डायरेक्ट कर रहे है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com