वर्ष का पहला त्रिकोणीय मुकाबला 15 अगस्त को, किसकी होगी जीत, किसकी होगी हार
By: Geeta Fri, 05 July 2019 6:10:15
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। इन तीनों फिल्मों के निर्माताओं ने अपनी फिल्मों की प्रदर्शन तिथि में बदलाव करने से इंकार कर दिया है। आश्चर्य की बात यह है कि इनमें से दो फिल्मों का निर्माण टी सीरीज के भूषण कुमार ने किया है लेकिन वे भी इस मुकाबल में शामिल हो गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जॉन अब्राहम (John Abraham) और प्रभास (Prabhas) की टक्कर होगी। कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस का तख्त हासिल करने के लिए इस बार मुकाबला बेहद कड़ा होने वाला है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) का फर्स्ट लुक पोस्टर बीते गुरुवार को रिवील हुआ। पोस्टर पर फिल्म की रिलीज की तारीख 15 अगस्त लिखी है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हाड़ी और शरमन जोशी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
A story of underdogs who took India to Mars. #MissionMangal,the true story of India’s #SpaceMission to Mars,coming on Aug 15,2019!@taapsee @sonakshisinha @vidya_balan @TheSharmanJoshi @MenenNithya @IamKirtiKulhari @Jaganshakti @FoxStarHindi #CapeOfGoodFilms #HopePictures @isro pic.twitter.com/zieKNW00Rf
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 4, 2019
दूसरी ओर बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम (John Abraham) 15 अगस्त को अपनी फिल्म बाटला हाउस (Batla House) लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म दिल्ली में हुए एनकाउंटर पर आधारित है। फिल्म में जॉन एक पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे।
वहीं साउथ के सुपरस्टार ‘बाहुबली (Bahubali)’ प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘साहो (Saaho)’ भी 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में दर्शकों को प्रभास का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भी ‘बाहुबली’ के साथ एक्शन करती नजर आएंगी।
गौर करने वाली बात यह है कि टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार इनमें से दो फिल्मों, ‘बाटला हाउस’ और ‘साहो’ से जुड़े हैं। यानी इन फिल्मों के प्रोड्यूसर्स में उनका नाम भी शामिल है। बहरहाल बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा से ज्यादा कमाई करने की होड़ में भले ही किसी का नुकसान हो, लेकिन दर्शकों का तो 100 फीसदी फायदा होना तय है।