बैंकॉक व मुम्बई के बाद अब इस स्थान पर होगी ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग
By: Geeta Thu, 13 June 2019 7:47:54
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) पिछले दिनों अपनी टीम के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ के लिए बैंकॉक गए थे, जहाँ पर उन्होंने कई खतरनाक स्टंट दृश्यों का फिल्मांकन किया था। दो दिन पूर्व ही उनकी टीम वहाँ से वापस लौटी है और अब बताया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद के रामोजी राव स्टूडियो में डेरा डाल दिया है। यहां इसकी शूटिंग आज से शुरू होगी। नीना गुप्ता भी इस शूटिंग का हिस्सा होंगी। ये एक्ट्रेस इसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां का रोल निभा रही हैं। यहां फिल्म के कुछ रोमांटिक सीन के अलावा कई बड़े एक्शन सीक्वेंस भी शूट होंगे।
मुंबई मिरर के एक सोर्स के मुताबिक—ये फिल्म का सबसे लंबा शूटिंग शेड्यूल होगा। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) बुल्जेरिया जाने से पहले इसकी शूटिंग खत्म करना चाहते हैं। इसकी शूटिंग के बाद रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) बुल्जेरिया में 45 दिनों तक ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 10वें सीजन की शूटिंग करेंगे। वहां से आने के बाद वो गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover), अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh) और निकितन धीर (Nikitin Dheer) के साथ इस फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरू करेंगे।
इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) सिंघम के रोल में और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) सिम्बा के किरदार में कैमियो रोल में दिखेंगे। गौरतलब है कि पहले यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सलमान खान (Salman Khan) ईद 2020 पर अपनी फिल्म ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ रिलीज करेंगे इसलिए रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदलकर 27 मार्च 2020 कर दी है।